चंड़ीगढ़ पुलिस की कांस्टेबल ने अपने विवाह पर बनवारा घोड़ी पर निकाला

समाज में रूढ़ी वादी परम्पराएं आधुनिक समाज में पढ़े-लिखे लोग पीछे छोड़ रहे हैं। खंड के गांव मिर्जापुर-बाछौद में  लडक़ी रेणु पुत्री राजेंद्र प्रसाद ने बनवारा घोड़ी पर चढ़ कर निकाला। बनवारा लडक़ी के घर से शुरू हो कर बाजे-गाजे के साथ महिलाएं गीत गा कर गांव में परिक्रमा की। गांव में लीक से हट कर इस तरह का पहली बार बनवारा निकलने पर गांव में लोगों ने बड़े चाव से देखा। लडक़ी चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं, जो 2019 में भर्ती हुई है। इसका विवाह खंड के गणियार में पंकज यादव से जो आईटीआई में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। लडक़ी के पिता किसान राजेंद्र प्रसाद, हैप्पी बाछौद, ताऊ मास्टर वासुदेव कृष्ण, सरपंच सतीश, अतर सिंह, प्रकाश सरपंच, अशोक प्रधान, शमशेर प्रधान, पवन यादव बाछौदिया,विरेंद्र प्रसाद, लडक़ी के भाई अमन, कपिल बाछौदिया, एसईपीओं अनिल कुमार, करतार सिंह, मास्टर बेदप्रकाश आदि ने लडक़ी को शुभ आशीर्वाद दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *