कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहे जिला प्रशासन – राव इंद्रजीत सिंह

जिले आक्सीजन उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए अग्रसर


केंद्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय नूंह जिला प्रशासन ने आम लोगों से तालमेल बैठाकर जो सराहनीय कार्य किया है  इसके साख ही उन्होंने कहा कि अब हमें आने वाले वक्त और तीसरी वेव के लिए तैयार रहना होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि  जिला प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने में बहुत हद तक कामयाब रहा है लेकिन हमें आने वाले वक्त के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि इसी साल के आखिर तक कोरोना की तीसरी लहर की भी संभावनाएं जताई जा रही है इसके अलावा कोरोना के साथ-साथ जो नए चुनौतियां प्रशासन के सामने आ रही है उनके लिए भी खुद को तैयार करना होगा। इसके अलावा उन्होंने  जिले में ऑक्सीजन के उत्पादन और उसको स्टॉक करने के लिए क्या योजना है इसका भी जायजा लिया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह में कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन की समस्या से निजात मिलने वाली है । उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन का एक प्लांट जून के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा जिसका बेस तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही पीएम केयर्स फंड से जिला को एक ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है जो कि डीआरडीओ की मदद से लगाया जाएगा इस प्लांट में 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। उन्होंने ने कहा कि सीएसआर की तरफ से जिला नूंह को दो आक्सीजन के प्लांट और मिलेंगे जो जल्द ही जिला में स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि इसके अलावा एक ऑक्सीजन उत्पादन की मशीन जिला में पहले ही लगाई जा चुकी है जोकि 50 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट का उत्पादन कर रही है। जिला उपायुक्त ने बताया कि  ऑक्सीजन उत्पादन के साथ-साथ ऑक्सीजन स्टॉक करना भी एक बड़ा लक्ष्य है ऐसे में जिला प्रशासन लगातार राज्य एवं केंद्र सरकार के संपर्क में है और उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ऑक्सीजन टैंक भी जिले को मिल जाएगा जिससे ऑक्सीजन का स्टॉक भी हम अपने स्तर पर कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *