कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु अग्रिम तैयारी करे स्वास्थ्य मंत्रालय: अमित स्वामी

यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारिणी समिति के चेयरमैन डॉ.. हर्षवर्धन को  पत्र लिखकर मांग की है कि देश के चिकित्सक विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों की चेतावनी को मद्धेनजर कि कोरोनो की आने वाली तीसरी लहर जो विशेष रूप से बच्चो के लिए हानिकारक साबित होगी। उसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आने वाली भयावह स्थिति से निपटने हेतु तुरंत व्यापक रूप से प्रबंध करने चाहिए। जैसा कि अवगत है कि कोरोनो की फिलहाल की स्थिति देश में बहुत बड़ी त्रासदी लेकर आई है और देश की जनता ने अपने प्रियजनों को खोया है। आने वाली तीसरी लहर जिसके लिए देश के प्रबुद्ध चिकित्सक विशेषज्ञ व वैज्ञानिक बार-बार चेतावनी दे रहे है कि यह दूसरी लहर से भी ज्यादा भयावह होगी। बच्चों का जीवन अति संकट की स्थिति में होगा। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक तैयारियां व इंतजाम करने होंगे ताकि ऐसी किसी त्रासदी से बचा जा सके जिसमें देश भर के बाल चिकित्सक डॉक्टर और उनकी टीम को सर्तक रखना होगा और बच्चो को दी जाने वाली दवाईयां और आवश्यक चिकित्सीय उपकरण से देश भर की बाल चिकित्सक टीम को समय रहते तैयार रखना होगा। आवश्यक हो तो इन्होंने तुरंत इन्हें विदेशों से आयात किया जावे और अगर इस संदर्भ में तुरंत जरूरी कदम नही उठाये गये तो स्थिति और भयावह हो सकती है। अमित स्वामी ने अभिभावकगणों से भी अपील की है कि वे स्वयं अपनी और अपने बच्चों की पूरी देखभाल रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *