कोरोना के इलाज की व्यवस्था का विरोध करने वाले किसान नहीं: वंदना

भाजपा की प्रदेश मीडिया  पैनलिस्ट वंदना पोपली ने हिसार में जनता को समर्पित 500 बेड के अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम का विरोध किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। वंदना ने इसे महामारी के दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से उठाया गया गलत कदम करार दिया है। वंदना पोपली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सरकार कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। हिसार में भी कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए तत्काल अस्पताल की स्थापना कराई गई है। इस अस्पताल के उद्घाटन का विरोध करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंदोलनकारियों से पहले ही इस आंदोलन को कुछ समय के लिए टालने की अपील की जा चुकी है। इसके बावजूद यह लोग विपक्ष के बहकावे में आकर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान इस समय कोरोना के मरीजों की जान बचाने पर लगा हुआ है। इसके लिए सरकार की ओर से अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। सच्चे किसान ऐसी मुश्किल घड़ी में कभी भी इस तरह के कदम नहीं उठाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *