कोरोना संक्रमित मरीजों के घर घर जाकर उनका हौसला बढ़ा रहे समाजसेवी संजय शर्मा

IMG-20210508-WA0154

मोहल्ला नई बस्ती निवासी संजय शर्मा ना केवल रेवाड़ी शहर के अलग अलग मोहल्लों व कोरोना पीड़ितों के घरों को ही सेनेटाइज कर रहे हैं। बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजों की व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा की भी जांच कर रहे है। और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विशेषकर कोरोना पीड़ितों का हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए समाजसेवी संजय शर्मा ने इसके संक्रमण को फैलने से रोकने व आमजन को बचाने के लिए अपना सेनेटाइज छिड़काव का अभियान और तेज कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने मोहल्ला गाँधीनगर,पुरानी अनाजमंडी सराय,सैनीपुरा, सती कॉलोनी, अजयनगर, सेक्टर तीन, कुंजगली,शिव कॉलोनी व अन्य धार्मिक स्थलों को भी पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइज किया। इसके अलावा लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनने, घरों में प्रवेश करने पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने, दिन में एक बार काढ़ा पीने, नियमित रूप से गरारे करने व कोरोना से सम्बंधित सभी सरकारी आदेशों की अनुपालना करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। इस अभियान में गम्पू मिश्रा शिव कॉलोनी, सोनू बतरा गाँधीनगर, लाला भाई बासितबराय, सुरेन्द्र यादव नई बस्ती ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *