खोरी में दाखिला अभियान पर कार्यशाला आयोजित*

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को  जिले की सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य टेकचंद ने की। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने समर्पित शिक्षकों, जागरूक अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों के टीमवर्क से उक्त लक्ष्य के लिए ईमानदार पहल को प्रेरक बताया। विद्यालय के स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि खोरी स्कूल गत 5 वर्षों से खंड खोल का सर्वाधिक छात्रसंख्या वाला विद्यालय रहा है, जिसने शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र के करीब एक दर्जन गतिविधियों में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है। विद्यालय में कोरोना काल में भी ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखी है। नए शैक्षणिक सत्र में अभी तक गत वर्ष से ज्यादा दाखिले विद्यालय में हो चुके हैं तथा स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के अभाव में अनेक बच्चों के दाखिले अभी होने हैं। इसलिए विद्यालय ने अब अपने दाखिला अभियान के अंतर्गत जिले में सर्वाधिक छात्र संख्या का लक्ष्य रखा है। इसी विषय पर आयोजित कार्यशाला में स्टाफ सदस्यों, छात्रावाहिनी प्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार एवं सुझाव दिए। कार्यशाला में एक ओर जहां गत दो महीनों से चल रही ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा की गई, वहीं दाखिलों को लेकर नवाचारी मुद्दों पर विमर्श आयोजित किया गया, जिनमें छात्रावाहिनी की तर्ज पर छात्रवाहिनी प्रारंभ करना, नवीं कक्षा से अंग्रेजी माध्यम का सेक्शन शुरू करना, निर्माणाधीन विद्यालय भवन के कार्य को अतिरिक्त गति देना, हर सप्ताह वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना, प्रयोगशालाओं को वर्किंग मोड पर रखना, ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल को प्रभावी एवं रोचक बनाना आदि शामिल रहा। कार्यशाला में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा छात्रावाहिनी प्रभारियों ने ज्यादा से ज्यादा दाखिले करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय के दाखिला अभियान के संयोजक प्राध्यापक कैलाश चंद्र ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *