रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने किया नि:शुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

सेक्टर एक स्थित सोलह राही के श्याम मंदिर प्रांगण में रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स द्वारा नि:शुल्क कोरोनो वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 190 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया, जिसमें सिविल हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई। क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी याद के.सुगन्ध ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए लोगों में विशेष उत्साह था। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने सभी लोगों को वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने के प्रति जागरूक किया साथ ही मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाए रखने पर बल दिया। क्लब की प्रधान मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि यह टीकाकरण नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स, अपना भारत मोर्चा, जियो गीता व श्याम दीवाना मण्डल (रजि.) के सदस्यों व उनके पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनजर करवाया गया, जो कि पिछले लगभग 70 दिनों से चौबीस घण्टे कोविड हेल्पलाइन (24X7) चला रहे हैं, जिसके अंतर्गत इनके कार्यकर्ता संपूर्ण सेवाभाव से सभी कोविड पेशेंट को आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, सिलिंडर, फ्लो मीटर, स्पेनर, मास्क, नेबुलाइजर आदि उपलब्ध करा रहे है।  साथ ही ये कार्यकर्ता न केवल शहर के सभी कोविड हॉस्पिटल को सेनिटाइज कर रहे हैं बल्कि वे पेशेंट को  पीने का पानी  भी मुहैया करा रहे हैं। ऐसे हालात में कार्येकर्ताओ के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है।  डिप्टी. सी. एम. ओ. डॉ. राजबीर सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रजत व डॉ. मीनाक्षी व उनकी टीम ने कार्येकर्ताओ की सराहना की और आगे भी टीकाकरण शिविर लगाने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स की ओर से नरेश गुलयानी, प्रदीप, प्रीति ढींगरा, जितेन्द्र वर्मा व उमेश एवं जियो गीता,अपना भारत मोर्चा व श्री श्याम दीवाना मंडल ट्रस्ट की ओर से नवनीत सोनी,बहादुर, बिल्लू जी, पितु आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *