गहली विद्यालय में भेंट की इलेक्ट्रिक घास काटने की मशीन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहली में विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे कर्नल धर्मपाल बडेसरा ने अपनी नेक कमाई से विद्यालय के बगीचे के लिए घास काटने की बिजली से चलने वाली मशीन विद्यालय को भेंट की।  विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत गहली के सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि दान देने से धन घटताा नहीं बढ़ता है समाजसेवी महेंद्र सिंह बडेसरा ने कहा कि कर्नल धर्मपाल ने  विद्या के मंदिर में विद्यालय सौंदर्यीकरण के सहयोग हेतु  जो मशीन दान की है वह समाज के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर सतवीर बडेसरा तथा अमरजीत बडेसरा ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। डॉ जितेंद्र भारद्वाज ने दान को धन की उत्तम गति बताया तथा उन्होंने कहा कि दान किया हुआ धन कई गुना होकर  पुण्य के रूप में  दानकर्ता  को वापस मिलता है। प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कर्नल धर्मपाल बडेसरा का आभार व्यक्त कियाा। उन्होंने कहा कि गहली गांव में दानदाताओं की कमी नहीं है। उन्हेंं आशा कि गांव का सहयोग इसी प्रकार से आगे भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम में जयसिंह बडेसरा, नफेसिंह, महिपाल, कुलदीप, विद्यालय प्रबंधन समिति केे सदस्य एवं समस्त स्टाफ ने कर्नल धर्मपाल बडेसरा का आभार व्यक्त किया।   इस अवसर पर  आईआईटी रुड़की की छात्रा दीक्षा चौधरी, जयसिंह बडेसरा, भरत सिंह , उमेद सिंह, प्रकाशचंद,     पीटीआई धर्मसिंह,  मानसिंह ,प्राध्यापक सुरेश कुमार, बजरंग लाल, सुनीता रंगा, सुनीता यादव, विनेश कुमारी, रजिता शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, उषा कुमारी  भूपेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह,  महेंद्र  शर्मा, ललित वर्मा,  संजय , सुभाष यादव, मनीषा ममता किरण सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *