गोल्डन लायनेस की शानदार पहल, पर्यावरण पर तैयार किया प्रोजेक्ट, गंगा सहाय अस्पताल से शुरूआत

नेशनल डाक्टर्स दिवस पर गोल्डन लायनेस की तरफ से पर्यावरण को लेकर तैयार किए गए प्रोजेक्ट का सेक्टर तीन स्थित गंगा सहाय मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से शुभारंभ किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता अस्पताल की संचालिका डॉ. कविता गुप्ता ने की।  इस अवसर पर डॉक्टरों को विशेष तौर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्राची (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ सीमा, डॉ रिया एवम् डॉ हिमेश्वर को सम्मानित किया गया। इन डॉक्टरों ने कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से अपना योगदान दिया और अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों की सेवा की और उनका इलाज किया वो काबिले तारीफ है। डॉ सीमा ने इस अवसर पर सब को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाये इसके बारे में जागरुक किया। डॉ रिया ने बताया की कैसे हम सभी को इस महामारी के विषय मैं फैल रही मिथ्या एवम् गलत अफवाहों से बचना चाहिये और कोरोना जैसी बीमारी से डरना नहीं उससे लड़ने की हिम्मत रखनी चाहिए। डॉ. प्राची ने इस कोविड के बाद हो रहे ब्लैक फन्गस के बारे में जानकारी दी और बताया की हमें बिना डॉ की सलाह के कोई भी दवा अपनी मर्जी से नहीं लेनी चाहिये। इस शुभअवसर पर गोल्डेन लायेनेस रीना बाऊंट्रा, संगीता खुराना, नूतन भार्गव, सरिता कालरा, सरिता चावला, रीटा अर्नेजा, शशी चावला, सविता झाम्ब,अलका मलिक, कृति अहुजा, माया भट्ट एवम् कविता यादव उपस्थित थी। डॉ. कविता ने कहा कि गोल्डेन लायेनेस कर्मठ एवम् सच्चे हृदय से, सेवा भाव से कार्य करने वाले सभी डाक्टर्स एवम् सभी स्वस्थ्य कर्मी को नमन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *