चुनाव शहर की सरकार का: आजाद प्रत्याशी राव शिव दीप सिंह ने बताया ऐसे बनेगा धारूहेड़ा स्मार्ट सिटी

8 मुद्दों में छिपी हुई है धारूहेड़ा विकास की असल तस्वीर, सबसे पहले उसे जमीन पर उतारेंगे


रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से


धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार शिवदीप को अपने क्षेत्र की गहरी समझ है। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र के साथ धारूहेड़ा को बड़ा होते हुए देखा है। ऐसा कोई गली- मोहल्ला नहीं जहां से वह नहीं गुजरे हो। शिवदीप का मानना है कि बिना राजनीति के समाजसेवा नहीं हो सकती। अपने क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग बहुत जरूरी है और वह राजनीति के रास्ते से मिलेगा। इसलिए उन्होंने तय किया हुआ है कि जिम्मेदारी मिलने पर  वे सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष अपने वार्ड के विकास का एजेंडा लेकर जाएंगे। वे मुख्य तौर पर धारूहेड़ा को यातायात जैसी समस्याओं से निजात दिलाएंगे। इसके लिए उन्होंने टॉप इंजीनियरों से डिजाइन भी तैयार करवा लिया है। साथ ही यहां रोज हजारों की संख्या में लोगों का आवगमन रहता है। इसलिए एक ऐसा सार्वजनिक पार्क का निर्माण भी जरूरी है जहां आकर वे कुछ देर के लिए आराम कर सके।  महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर वे पहले ही काफी संवेदनशील रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए अलग से विंग बनेगी। सबसे बड़ी बात नगर पालिका में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी कार्यप्रणाली को  डिजीटल प्लेटफार्म में तब्दील कर दिया जाएगा। बेरोजगारी गंभीर मसला है। हमने पहले से ही सोचा हुआ है कि कोरोना काल में जिन युवाओं की नौकरियां चली गई उन्हें रोजगार दिलाने के लिए आस पास की बड़ी कंपनियों से मिलकर एक सिस्टम बनाएंगे जिसमें समय समय पर हमारे धारूहेड़ा क्षेत्र के युवाओ को योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती रहे। धारूहेड़ा में सीवरेज सिस्टम को अभी तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है। इसे प्राथमिकता पर लेंगे। इसके साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से इस क्षेत्र को  हरा भरा बनाने के लिए सभी के साथ मिलकर ग्रीन धारूहेड़ा प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। शिवदीप का मानना है कि जनता से वायदा वहीं करो जो हद में रहकर समय पर पूरा कर सको। वे उम्र की उस पायदान पर आ चुके हैं कि उनकी जुबान से निकला शब्द नैतिकता और मर्यादा से जुड़ा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *