जिला पार्षद वार्ड 14 की मौजूदा तस्वीर

 10 प्रत्याशी मैदान में, नांधा के आने से सभी मुश्किल में


रणघोष खास. रेवाड़ी


जिला परिषद के वार्ड-14 में 22 दिन पहले एंट्री करने वाले आजाद सिंह नांधा ने चुनाव को पूरी तरह कांटे का बना दिया है। 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।  इसलिए हार-जीत का अंतर बेहद कम मतों से होगा। नांधा की चर्चा इसलिए जोर पकड़ रही है क्योंकि इससे पहले 9 उम्मीदवार काफी दिनों से इस वार्ड में मेहनत कर रहे थे। साथ लगते वार्ड-8 बीसीए आरक्षित होने पर आजाद को वार्ड-14 में सेवा करने का अवसर मिला। इस युवा उम्मीदवार के पास बताने को बहुत कुछ है। वार्ड 8 में दो गांव ढाणी कोलाना एवं भालखी माजरा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाना बड़ी उपलब्धि है।  सामाजिक कार्यों की लंबी सूची उसके पास है। पार्षद के तौर पर अच्छा खासा अनुभव है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेहद करीबी होने की वजह से जीतने पर जिला प्रमुख की प्रमुख दावेदारी रहेगी। इस वार्ड में उतरे प्रत्याशियों में अमन, कृष्ण कुमार, कृष्ण मोहन, दयानंद, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, रतन सिंह, राजेंद्र प्रसाद एवं सज्जन सिंह शामिल है। ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में वोटों का बिखरना तय है। ऐसे में आजाद को इसका सीधा फायदा इसलिए होगा क्योंकि वह चुनाव का नया चेहरा नहीं है। वार्ड 8 में साफ नीयत- दृढ़ इरादे- बेदाग – वाली बेहतर छवि वार्ड 14 में उसे अच्छा खासा  मजबूत कर रही है। हालांकि जीत आसान नहीं है लेकिन महज 22 दिनों में सीधे मुकाबले में आना उगते सूरज की तरह अपनी मौजूदगी दिखाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *