जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कुंड स्कूल का किया निरीक्षण

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंड में गुरुवार जिला मौलिक शिक्षा अधिखारी सूरजभान ने निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य सुनील यादव ने शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन किया। डीईईओ ने विद्यार्थियों से शिक्षा संबंधित सवाल-जवाब भी किए और उनके मानसिक व बौद्धिक स्तर को जाना। उन्होंने विद्यार्थियो से आह्वान किया कि वे कोविड-19 महामारी से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरते और स्कूल प्रबंधन भी सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। परीक्षाओं से संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाए और पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें। प्राचार्य सुनील यादव ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कुंड स्कूल के विद्यार्थियोंको शिक्षा में अग्रणीय पंक्ति में खड़ा करने का पूरा प्रयास है। इस मौके पर प्रवक्ता बलवान सिंह, बलबीर सिंह, ओमपाल सिंह, राजेश चौधरी, नरेंद्र यादव, रामेश्वर, प्रमोद बाबू व नरेश यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *