जीएल शर्मा ने नूंह और पलवल जिला के कार्यालय का किया निरीक्षण

हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी और हरियाणा भाजपा भवन निर्माण समिति प्रमुख जीएल शर्मा के साथ नव निर्मित नूंह और पलवल जिला कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान संगठन महामंत्री ने संदीप जोशी और जीएल शर्मा के साथ दोनों जिला के पदाधिकारियों से कार्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की। हरियाणा भाजपा भवन निर्माण समिति प्रमुख जीएल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को आधुनिक कार्यालयों की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि  रेवाड़ी, नूंह, पलवल, सोनीपत, हिसार और फतेहाबाद के कार्यालयों का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कर कमलों द्वारा अगस्त महीने में हो चुका है। बुधवार को माननीय संगठन मंत्री रविन्द्र राजू और प्रदेश महामंत्री ने नूंह और पलवल जिला कार्यालयों का औपचारिक रूप से जायजा लिया है। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों के साथ इन दोनों जिला के कार्यालयों को भी भव्य और आधुनिक बनाया गया है।  आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और माननीय प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के मार्गदर्शन में जिला कार्यालयों का बेहतरीन निर्माण कराया गया है। कुछ कार्यालयों का निर्माण पूरा कर उद्घाटन कर दिया गया है तो कुछेक का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जुलाई में पानीपत तथा अगस्त में करनाल कार्यालय का शिलान्यास किया गया। इसी तरह  कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, झज्जर तथा नारनौल का शिलान्यास भी हो चुका है। जीएल शर्मा ने कहा कि पंचकूला, अंबाला, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक और गुड़गांव कार्यालय का उद्घाटन भी कराया जाएगा। फरीदाबाद और सिरसा के कार्यालयों की भूमि आवंटन का कार्य अंतिम चरण में है। इस लिहाज से देखें तो नए वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के कार्यालय बनकर तैयार हो जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी इन कार्यालयों के माध्यम से नई सहूलियतें मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *