टांकड़ी में रेनू कुमारी ने घोड़ी पर बैठकर निकाला बनवारा

गांव टांकड़ी के सेवानिवृत मुख्याध्यापक जगदीश चन्द्र ने अपनी लड़की रेनू कुमारी जो आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा (रजि०) की जिला इकाई रेवाड़ी की युवा महिला उपाध्यक्ष भी हैं की शादी में उनको घोड़ी पर बैठाकर गांव में गाजे-बाजे के साथ बनवारा निकाला गया। लड़की के पिता जगदीश चन्द्र व भाई धनश्याम  ने बताया कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उनकी तरफ से यह पहल की गई है ताकि लोग समाज में लड़कियों को मान-सम्मान दें। उन्होंने रेनू कुमारी को उच्च शिक्षा दिलवाई। रेनू कुमारी ने मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री के साथ-साथ नेट भी क्वालीफाई किया हुआ है। इस अवसर पर रेनू कुमारी के पिताजी जगदीश चन्द्र, माताजी सावित्री देवी, भाई घनस्याम, सतीश कुमार, रजनी आर्य, मदनलाल, अमीलाल, सतबीर, हेमकरण, कप्तान, मास्टर कृपाल, रेनू, सविता, सीमा, अंजलि व रितू  आदि उपस्थित रहे। आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, जिला रेवाड़ी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ, जिला उपाध्यक्ष होशियार सिंह सीहा व सचिव मनोहर लाल पंच ने रेनू कुमारी के सफल एवं सुखद जीवन की कामनाओं के साथ शुभ आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *