टूटी सड़क के चलते गई एक युवक की जान, विधायक ने प्रशासन- सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

 कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेवाडी के दिल्ली रोड पुलिस लाइन के पास बने फ्लाईओवर के नीचे टुटे रोड की वजह से कल रात एक युवक को जान गंवानी पडी। जबकि वे कई बार इस रोड को बनाने की आवाज उठा रहे है, उसके बावजूद इस रोड की सुध किसी ने नही ली। अब इस युवक की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि इस मामले में लापरवाह अधिकारी पर मामला दर्ज  होना चाहिए। राव ने कहा कि स्वंय सांसद इंद्रजीत सिंह जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस रोड को जल्द बनाने की बात रखी थी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी रोड की हालत जस की तस है। नतीजन एक बेकसूर मौत के घाट उतर गया। अब जिला उपायुक्त को लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस रोड को बनाने के लिए 8 दिन का अल्टीमेटम दिया था। एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रोड को नही सुधारा गया, जिसके चलते युवक को अपनी जान गंवानी पडी। अब भाजपा नेता, प्रशासन ओर सरकार बताए कि  युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है और किस पर मामला दर्ज करवाएगें। चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाडी में इस रोड की ही जर्जर हालात नही हैं बल्कि महाराणा प्रताप चौक से बावल रोड और अनाज मंडी बाडावास रोड की भी हालत जर्जर है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने रोड ठीक नही कराए और अब बरसात शुरू हो चुकी है। ऐसे में तो मरम्मत हो पाएगी और रोडों के हालात पहले से ज्यादा बिगड जाएगें। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अधिकारी एक कान से सुनते हैं और दूसरे से निकाल देते हैं। चिरंजीव राव ने बताया कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की है लेकिन वहां से भी वही पुराना जवाब है कि अभी समय लगेगा। चिरंजीव राव ने कहा कि इस चौक पर रात को एकदम अंधेरा भी रहता है। यहीं नही रेवाडी के बहूत से ऐसे चौक चोराहे रोड हैं जिन पर अंधेरा रहता है। रेवाडी की लाईटें शौपीस बनकर रह गई हैं। उन पर किसी का ध्यान नही है। यदि आगे ऐसा कोइ हादसा होगा तो फिर कौन जिम्मेदार होगा इसलिए मेरी मांग है कि रेवाडी के सभी रोडों और लाईटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि आगे कोई हादसा हो सके। 

2 thoughts on “टूटी सड़क के चलते गई एक युवक की जान, विधायक ने प्रशासन- सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

  1. Wow, amazing weblog structure! How long have you been blogging for?
    you make blogging glance easy. The total look of your
    web site is magnificent, let alone the content material!
    You can see similar here sklep

  2. Hey! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
    Many thanks! I saw similar text here: Backlink Building

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *