डॉ. विजय कुमार को भौतिकी विभाग में आचार्य के पद पर नियुक्ति के साथ-साथ अन्य विभाग/शाखा का सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ.. विजय कुमार को भौतिकी विभाग में आचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है और उन्हें विभागाध्यक्ष के कार्यभार के साथसाथ भूगोल विभागाध्यक्ष तथा अधिष्ठाता, छात्र कल्याण का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनको विभागाध्यक्ष का कार्यभार सौंपने पर कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने कहा कि डॉ.. विजय बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और उनके विज्ञान के इस लम्बे शैक्षणिक अनुभव से इस ग्रामीण क्षेत्र के विज्ञान के विद्यार्थियों को ही नही अपितु विश्वविद्यालय को भी लाभ होगा। इस अवसर पर डॉ. . विजय कुमार ने विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त दूसरे कार्यभार सौंपने पर कुलपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उनको वे अपनी पूरी ईमानदरी, निष्ठा कर्तव्यपरायणता के साथ निभाऐंगे। डॉ.. विजय कुमार जो कि भौतिकी विषय में पी.एच.डी है, जिनका शोध का क्षेत्रसोलिड स्टेट डिवाइस एण्ड नैनोटेक्नोलाजी रहा है। इससे पूर्व डॉ. विजय कुमार एल.एन. हिन्दु महाविद्यालय, रोहतक के प्राचार्य रह चुके है तथा आईकेजी, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैम्पस, मोहाली के कुलसचिव भी रह चुके है। डॉ.. विजय ने दो रिसर्च प्रोजेक्टस पूरे किए जिसमें एक डीएसटी तथा दूसरा गर्वंमेंट आॅफ इंडिया, इंडस्ट्रियल  शामिल है। डॉ. विजय 103 जर्नलस/सम्मेलनों तथा 18 सेमिनार/सम्मेलन/लेक्चर के पैटर्न रहे है। इसकेअ अलावा उनके नाम एक पेटेन्ट भी दर्ज है। उन्होने आईसीआईसी अकेडमी के सहयोग से एक निपुणता केन्द्र विकसित भी किया। डॉ. विजय को भारत सरकार द्वारा फास्ट ट्रक यंग साईंटिस्ट रिसर्च अवार्ड से नवाजा जा चुका है, इसी क्रम में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा उत्कृष्टता अवार्ड से तथा जिला प्रशासन, रोहतक द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *