तीनों बिलों के खिलाफ गुस्सा अब हर घर में पहुंच चुका है, भाकियू की हुई अहम मीटिंग

गांव पालावास में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम चार जिलों के प्रभारी सत्यवान नरवाल की अध्यक्षता में जिला रेवाड़ी के संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आ आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला रेवाड़ी के उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर ने मुख्य अतिथि सत्यवान नरवाल का स्वागत किया। पूर्व सैनिक दीपचंद किशनगढ़ और कमल सिंह पालावास एवम रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल ने मुख्य अतिथि को साफा बांध कर हार्दिक स्वागत किया। युवा किसान नेता कमल सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर थोपे गए तीनो काले कृषि कानूनो को घोर किसान,मजदूर विरोधी बताते हुए   इन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त कर,एम एस पी का कानून बनाने की मांग की। विशेष बैठक के संयोजक एडवोकेट उमेश यादव ने मीटिंग की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रबंधन किया तथा साथ ही भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) रेवाड़ी संगठन को 5100 रुपए -का अपना आर्थिक अंशदान भी प्रदान किया। सत्यवान नरवाल द्वारा उमेश यादव की तहे दिल से प्रशंसा की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *