दुनिया में सबसे सस्ता iPhone 15 कहां मिलेगा? कितनी है अलग-अलग बाजारों में नए फोन की कीमत?

नए iPhone मॉडल्स आखिरकार दस्तक दे चुके हैं. अभी कुछ दिनों तक नए iPhone 15 लाइनअप काफी चर्चा में रहेंगे भी. नए आईफोन्स के आते ही फीचर्स के साथ-साथ कीमत को लेकर भी काफी चर्चा होती है. खासतौर भारत में आईफोन की कीमत काफी चर्चा का विषय रहता है क्योंकि यहां कीमत अन्य बाजारों की तुलना में ज्यादा ही रहती है.

इस बार Apple ने iPhone 15 की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. लेकिन, Pro मॉडल्स की कीमतों काफी बढ़ोतरी की गई है. US में iPhone 15 Pro Max रकी कीमत $100 बढ़ाई गई है. वहीं, भारत में इस मॉडल की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अगर आपको जानने में दिलचस्पी है कि iPhone 15 कहां सस्ता और कहां महंगा. तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.

अलग-अलग बाजारों में iPhone 15 कि कितनी है कीमत?
iPhone 15 की कीमत कई वजहों से अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती हैं. फिलहाल हम आपको भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई (यूएई), चीन, वियतनाम और थाईलैंड जैसे बाजारों कीमत बताने जा रहे हैं. ध्यान दें कि कीमतें भारतीय रुपये में सीधे रूपांतरण पर आधारित हैं.

  • भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है.
  • US में इस फोन की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,208 रुपये रखी गई है.
  • UK में iPhone 15 की शुरुआती कीमत £799 यानी लगभग 82,770 रुपये तय की गई है.
  • दुबई (UAE) में iPhone 15 AED 3,399 यानी करीब 76,687 रुपये में मिलेगा.
  • चीन में ये फोन RMB 5,999 यानी करीब 69,124 रुपये में मिलेगा.
  • वियतनाम के ग्राहकों को iPhone 15 के कम से कम VND 22,999,000 यानी करीब 79,047 रुपये देने होंगे.
  • थाईलैंड की बात करें तो यहां iPhone 15 की कीमत ฿ 32,900 यानी करीब 76,472 रुपये रखी गई है.
  • iPhone 15 सबसे सस्ते में ग्राहकों को होम कंट्री यानी US में मिलेगा. यानी कीमत में अंतर करीब 14,000 रुपये का है. ऐसे में iPhone 15 को यूएस खरीदा जा सकता है. हालांकि, US मॉडल्स को केवल eSIM में ही इस्तेमाल करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *