दैनिक रणघोष के पटल से लिखी कहानी पर बनी लघु फिल्म चंदा इज everywhere रिलीज हुईं

मिलिए ऐसी मां से जो रोज पास से होकर गुजर जाती है..


रणघोष खास. रेवाड़ी

गणतंत्र दिवस की पर्व की पूर्व संध्या पर शहर का बीएमजी माल शाम 4 से 5 बजे तक बेहद ही सबसे खुबसूरत व मुस्कराता नजर आया।  जब समाज को  साफ सुधरा- स्वच्छ जीवन देने वाली माताएं- बहनें जिन्हें महिला सफाईकर्मी कहते हैं वे सिनेमा पर्दे पर  रिलीज हुईं लघु फिल्म चंदा इज everywhere आयोजन में  विशेष मेहमान बनी। खचाखच भरे फिल्म हॉल व ऑडिटोरियम में खड़े होने की जगह कम पड़ गईं। यह एक तरह से  बेहतर सामाजिक बदलाव का आगाज था।  इस आयोजन की सुगंध उस समय चौतरफा फैल गईं कि जब खास मेहमान हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन अरविंद यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह यादव के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, नप चेयरपर्सन पूनम यादव ने स्वयं महिला कर्मचारियों के  पास जाकर फूलों से इनका सम्मान किया। इसके बाद कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पहुंचकर गागर में सागर भर दिया। साथ ही  इनेलो जिला अध्यक्ष डॉ. राजपाल समेत अनेक सामाजिक व राजनीति शख्सियतों  ने भी अपनी मौजूदगी से आयोजन के विजन को साकार किया। इन खास मेहमानों के साथ अमनगनी ग्रुप के एमडी त्रिलोकचंद शर्मा, समाजसेवा की अनूठी शख्सियत एमपी गोयल, आरडीएस गर्ल्स कॉलेज समिति के प्रधान मुकेश भटटेवाला,  आरएसएस से लक्ष्मी नारायण कौशिक समेत अनेक नामी हस्तियों ने फिल्म का पोस्टर जारी कर इस फिल्म को विधिवत तौर पर रिलीज किया। बीएमजी ग्रुप के डायरेक्टर रिपुदमन गुप्ता का विशेष व सराहनीय सहयोग फिल्म को थियेटर के पर्दे पर दिखाने व बेहतरीन व्यवस्था के तौर पर रहा।

संक्षिप्त भाषण में सभी मेहमानों ने इस फिल्म को देखने के बाद खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि यह बदलते समय की बेहतर सोच है। इस तरह के प्रयासों से ही समाज में समानता का सम्मान होगा। यह सही मायनों में ऐसा प्रयास है जिस पर सभी को साफ मन और इरादे से आगे आ जाना चाहिए। यह फिल्म समाज की अंतिम इकाई को सामने पर लाकर दिमाग में जमा छोटे बड़े, ऊंच नीच एवं छुआछुत जैसी कचरे को भी साफ करने का काम करेगी। केंद्र व राज्यों में भाजपा सरकार भी इसी मकसद में लगी हुई है। इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा।   आमतौर पर दिग्गज  नेताओं का एक मंच पर आना राजनीति में वजूद को चुनौती देना जैसा रहता है। इस आयोजन में एकदम उलटा नजर आया जब सभी एक दूसरे को सम्मान देने में अग्रणी दिखे। आयोजन में शहर के अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों की  नामी हस्तिया मौजूद रही जिसने स्वयं को विशेष सोच व मानसिकता से दूर रखा और सफाई कर्मचारियों के बराबर सीट पर बैठकर उनके आत्मसम्मान को ऊर्जा के संचार से भर दिया। नगर परिषद रेवाड़ी की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने महिला सफाई कर्मचारियों को बीएमजी मॉल में घूमाया, सम्मान किया ओर सबसे आगे रखकर बता दिया कि इनके बिना समाज का कोई अस्तित्व नहीं है। इस पहल की चौतरफा सराहना हुईं। हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन अरविंद यादव इतने उत्साहित दिखे वह हर समय इनके सम्मान में  जमकर तालियां बजाते रहे। रणधीर सिंह कापड़ीवास की भावुकता ओर विधायक लक्ष्मण यादव का संपूर्ण नजर आया अपनापन यह बताने के लिए काफी था कि समाज समानता के साथ अब इसी सोच के साथ आगे बढ़ने का इरादा बना चुका है। आयोजन में सबसे ज्यादा मौजूदगी महिलाओं की रही जिसे देखकर भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, नप चेयरपर्सन पूनम यादव समेत अनेक  महिला संगठन के पदाधिकारी गर्व व गौरव से अभिभूत नजर आए।   इतना अपनापन पाकर ओर फिल्म में अपने चंदा की कहानी को देखकर माहौल पूरी तरह से भावना में बहता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *