पहले परिवार, समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारी को निभाते हुए कोरोना को देंगे मात: लक्ष्मण सिंह यादव

कोरोना महामारी को मात देने में पूरी सक्रियता से जुटे कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को जाटूसाना मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन वर्चुअल बैठक लेते हुए तमाम जानकारियां हासिल की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भी अपनी व परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तन-मन-धन से जनसेवा में जुटने के लिए प्रेरित भी किया। इससे पूर्व उन्होंने बेरली मंडल के कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए थे।बैठक में जाटूसाना मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज हालात सामान्य नहीं है। उसके बावजूद पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वयं व परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनसेवा का कोई भी मौका न छोड़े। उन्होंने मंडल के सभी गांवों में सैनिटाइज होने के साथ-साथ गांवों में मास्क एवं सैनिटाइजरों के वितरण संबंधी जानकारी ली। इसके अलावा हॉटस्पॉट गांवों में आइसोलेशन वार्डों के निर्माण तथा तथा वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरंतर निरीक्षण की जानकारी लेते हुए गांवों में जांच कार्य संबंधी अनेकों जानकारियां हासिल की। उन्होंने जाना कि सभी गांवों में चौकीदार कोविड संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है या नहीं। उन्होंने सोशल गु्रपों द्वारा उठाएं जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए उनके कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में मास्क व सैनिटाइजरों का वितरण कार्य जारी है। जो गांव रह गए हैं, उनमे भी शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी सक्रियता से इस महामारी के खात्मे को लेकर जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कोसली में शीघ्र ही ऑक्सीजन यूनिट लगाई जाएगी। जिससे लोगों का काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा कोसली अस्पताल में दो वैंटीलेटर व ऑक्सीजन बैडों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि वह आईटी के माध्यम से सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं तथा प्रतिदिन जानकारियां सांझा कर रहे हैं तथा आगे भी इसी प्रकार लोगों से निरंतर जुड़ाव जारी रहेगा। मंडल अध्यक्ष इंदर राव ने क्षेत्र में चल रही तमाम गतिविधियों से विधायक को अवगत कराते हुए भरोसा दिलाया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे  हैं तथा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *