पाली रेलवे फाटक पर अंडरपास- सर्विस रोड के लिए संघर्ष जारी रहेगा: नांधा

 रेवाड़ी- नारनौल पर बन रहे नेशनल हाइवे के चलते गांव पाली रेलवे फाटक के पास अंडरपास या सर्विस रोड को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन तेज हो रहा है। रप्रधान ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में  दिए गए धरने को संबोधित करते हुए  आजाद सिंह नांधा जिला पार्षद एवं एम्स संघर्ष समिति मनेठी जयश्री, दलबीर सिंह चौधरी पूर्व पार्षद गांव सुलखा ने भी अपना समर्थन दिया। नांधा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पाली रेलवे फाटक पर अंडरपास बनना अति आवश्यक है। पाली बस स्टैंड से गोठड़ा बलवाडी नांधा मायण माजरा भालखी  गांव का रास्ता पाली बस स्टैंड से जाता है। रास्ता नहीं होने से आने जाने की काफी परेशानी होती है जैसे खेतों के लिए स्कूटर ले जाना जुताई करना ढुलाई करना पशु को लाना ले जाना।  फाटक के पार खारा पानी होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के अधिकांश किसान मवेशियों के लिए चारा लाने जाते हैं । गांव के लोगों को रेवाड़ी गुड़गांव दिल्ली के लिए भी पाली बस स्टैंड का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। संघर्ष समिति के प्रधान मनेठी गांव के श्री शयोताज सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया । गांव गोठड़ा, नांगल मुं दी के सदस्यों ने भी धरने का समर्थन किया। धरने में गांव नांगल से अमर सिंह बोरा, राजवीर नबरदार, कंवल सिंह बोरा, ईश्वर सिंह सैन गोठड़ा, गांव सत्यनारायण नंबरदार, मास्टर दयाराम,रवि पाल सरपंच, ओम प्रकाश सैन, मामचंद पंच, गांव संघर्ष समिति के पैक्स मेन बिल्लू यादव, मास्टर भारत, दलवीर पंच ,मनेठी बाबूलाल ठेकेदार, पवन किराड़, कैलाश सरपंच महेंद्र सिंह,  दयाराम  एडवोकेट ,राजेंद्र सिंह बिल्लू पार्षद , रामपाल पंच, भानी सहाय, विजय साहब आदि शामिल हुए। धरने का मंच संचालन ओम प्रकाश सेन ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *