पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

जो बाइडन और ऋषि सुनक को छोड़ा काफी पीछे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आंके गए हैं. अमेरिका आधारित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक ताज़ा सर्वेक्षण में पीएम मोदी दुनिया में सबसे अधिक 78 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. इस सर्वेक्षण में दुनिया भर के 22 नेताओं की रेटिंग आंकी गई और इसमें पीएम मोदी की रेटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक सहित अन्य नेताओं से काफी अधिक रही.
इस पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म ने बताया कि यह ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल’ सर्वे इस साल 26 से 31 जनवरी के बीच एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज का सैंपल साइज लिया गया है.
इस सर्वे में पीएम मोदी ने 78 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से काफी आगे, जिन्हें 40 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली. वहीं इस सर्वे में मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, 68 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आए, जबकि स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट ने 62 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
भारत की विदेश नीति की दुनिया में गूंज
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति के इतिहास में वर्ष 2022 एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी गई पीएम मोदी की सलाह ‘यह युद्ध का युग नहीं है’ की दुनिया भर में गूंज मिली.
रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा कर दिया है, जिसमें हर देश एक पक्ष चुन रहा है. हालांकि, पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपना विश्वास रखा और शांति का पक्ष चुना. उन्होंने दोनों देशों को ‘संवाद और कूटनीति; के माध्यम से समस्या को हल करने के लिए कहा.
सितंबर में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर भी पीएम मोदी ने दोहराया कि, ‘अब युद्ध का समय नहीं है’. उनके इस बयान का अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा स्वागत किया गया. भारत की रणनीति एक बहुध्रुवीय दुनिया में शक्ति प्रतिस्पर्धा से बचने और अपने खुद के गुटनिरपेक्ष मार्ग को बनाने की प्रतीत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *