पेट्रेाल डीजल बढ़ोतरी के खिलाफ एसयूसीआई का प्रदर्शन कल

एस यू सी आई कम्युनिस्ट के तत्वाधान में 20 फरवरी को रसोई गैस, डीजल पेट्रोल के दामों में की जा रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में शहर में प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया की 12:00 बजे स्थानीय राव तुला राम पार्क में इकट्ठा होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रसोई गैस पर ₹50 प्रति सिलेंडर के रेट बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जेब पर ढाका डालने के समान है। डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से महंगाई और भी बढ़ेगी। सरकार का यह कदम गौर जनविरोधी है। सरकार को केवल पूंजीपति कंपनियों के मुनाफे की चिंता है, जनसाधारण का उसे कोई फिक्र नहीं है। केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों की लूट के लिए और आम जनता को बर्बाद करने का रास्ता ले रखा है। महंगाई कम करने के बजाए उसको लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसलिए कोरोना काल में पूंजीपति कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है और आम जनता आर्थिक दुर्दशा की शिकार हुई है। कामरेड सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने उजाड़ते आर्थिक जीवन को बचाने के लिए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन संगठित करें। हर स्तर पर जन संघर्ष कमेटियों का निर्माण करके आंदोलन तेज करें और 20 फरवरी के कार्यक्रम में जोर शोर से हिस्सा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *