बार एसोसिएशन का धरना 82वें दिन भी रहा जारी

-अधिवक्ताओं ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ के मुख्य बाजारों में किया रोष प्रदर्शन


-सबसे पुराना जिला है महेंद्रगढ़, सरकार को जल्द करना होगा जिला मुख्यालय स्थापित


जिला मुख्यालय स्थापित करवाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 82वें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन ने  अन्य लोगों के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जुलूस निकालकर रोष प्रदर्शन किया और बाद मे धरना स्थल पर पहुंचे। बार सदस्यों ने बताया कि आज धरने को 82 दिन पूरे हो गए हैं परंतु सरकार क्षेत्र कि इस जायज मांग की ओर कोई ध्यान क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महेंद्रगढ़ सबसे पुराना जिला है और सरकार को यहां पर जिला मुख्यालय स्थापित करना चाहिए।  वकीलों का कहना है इस क्षेत्र की जनता की मांग को ध्यान में रखकर सरकार ने शीघ्र ही कोई निर्णायक फैसला नहीं लिया तो वे लोग आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ की जनता अपने हकों के लिए जागरूक है और वह अपना हक लेना भलीभांति जानती है। उन्होंने यह भी कहा कि हर राजनितिक दल को महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने के बारे में अपना नजरिया जनता को बताना पड़ेगा वरना आगामी चुनाव में जनता की अनदेखी उन्हें भारी पड़ सकती है। आज धरना प्रदर्शन में सरताज ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव, डॉ. शोभा यादव, दैनिक यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा, धर्मपाल नंबरदार, संजय राव रिवासा, सरपंच सतवीर बगदाणा, पंचराम पाल, अजीत माजरा, संदीप इंजीनियर, रतिपाल, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *