बावल बस स्टैँड में बने डीटीओ कार्यालय में हो रहा खेल, रोडवेज डिपो ने खोला मोर्चा

रणघोष अपडेट. बावल

बावल में बने नए बस स्टैंड में चल रहे डीटीओ कार्यालय की गतिविधियों के चलते आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में रोष फैल गया है। बीती रात डिपो की 8 से ज्यादा बसों से चोरी हो गईं। कर्मचारियों का आरेाप है की इस कार्यालय में रात के समय अवैध वाहनों को लेकर गतिविधिया चलती रहती है। जिसके कारण सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है। इस बारे में हरियाणा रोडवेज यूनियन प्रशासन और सरकार को लिखित में अवगत करा चुकी है कि इस कार्यालय को बस स्टैंड से हटाया जाए। हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी से राजपाल यादव समेत अनेक पदाधिकारियों ने बताया की बस स्टैंड पर अवैध वाहनों का आना जाना लगा रहता है, प्राइवेट लोगों का जमावडा होने की वजह से इस तरह की घटनाए हो रही है। उन्होंने कहा इस घटना की जांच होने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।