बिठवाना के राजकीय स्कूल में 450 लोगों को लगाई दूसरी वैक्सीन

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

स्वास्थ्य  विभाग रेवाड़ी शहर की सामाजिक एवं सामाजिक संस्था सारथी कला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गांव बिठवाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मेगा वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। विद्यायल के प्रिंसिपल डॉ दुष्यंत कुमार सभी स्टाफ मेंबर का विशेष सहयोग रहा सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि आज कोरोना महामारी जो कि विकराल रूप धारण कर चुकी है, उससे लड़ने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इससे महामारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। जीवन मूल्यों की महत्ता को समझते हुए उन्होंने कहा कि सभी को परिवार सहित वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस कैम्प में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। डी आई डॉ अशोक कुमार, एस एम मीरपुर डॉ सरोज रंगा, डॉ कुलदीप यादव डॉ निर्मल बागोतिया का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सारथी कला संस्थान के सहयोग के लिए संस्था के उपप्रधान मनोज शर्मा कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार उनके सहयोगी मनीष शर्मा, शशिकांत, आकाश गहलावत आदि सभी सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। इस कैम्प में 450 लोगों ने वैक्सीन की डोज़ लगवाई। इस अवसर पर एच आई विष्णु कुमार, एम पी एस डब्लू नरेंद्र, विपिन, कृष्ण कुमार, फार्मेसिस्ट दिनेश,रोबिन गहलावत, एन एम निशा, सुनीता, नीलम, बाला, शुशीला, जुगनू इत्यादि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *