बीएलओज नए मतदाताओं के 15 मार्च तक ई-एपिक कार्ड करवाएं डाउनलोड: यशेन्द्र सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-एपिक (मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोड करने के लिए 6 व 7 मार्च को विशेष अभियान चलाया था, जिसमें जिला के नए मतदाताओं में से 1895 मतदाताओं ने ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करवाया है। जबकि जिला में 4917 नए मतदाताओं के पहचान पत्र बने थे, जिनमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 1051, कोसली में 3128 व रेवाडी में 738 मतदाता शामिल रहें।   उन्होंने बीएलओज व सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि 15 मार्च तक नए मतदाताओं के 100 प्रतिशत ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *