बेटे की शादी पर दी शानदार दावत

 गर्वनर- सीएम से लेकर अनेक दिग्गज पहुंचे, असरदार रहे अरविंद यादव

IMG-20230429-WA0060[1]


 रणघोष खास. सुभाष चौधरी


किस नेता की अपनी पार्टी एवं जनता में कितनी हैसियत है। इसका सही मूल्याकंन उसके परिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले चेहरों एवं नफरी से तय हो जाता है। शनिवार को रेवाड़ी शहर के अदिती पैलेस में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव ने अपने बेटे अनिरूद्ध- अरूणिमा की शादी के उपलक्ष्य में अपने राजनीति- सामाजिक जीवन की यात्रा का सबसे बड़ा आयोजन किया। हरियाणा गर्वनर बण्डारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहरलाल से लेकर भाजपा संगठन के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी यह बताने के लिए काफी थी कि अरविंद यादव पार्टी के अंदर बाहर अभी भी पूरी तरह से असरदार ओर पकड़दार नेता है। दिनभर से लेकर रात तक चले इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने दावत का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन की खबर इसलिए बनती है। एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और अरविंद यादव रेवाड़ी विधानसभा सीट से सबसे मजबूत दावेदारी में आते हैं। पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने का झटका खाने के बाद इस बार वे पूरी तैयारी के साथ बिना शोर मचाए अपना गणित बनाने में जुट गए हैं। इसलिए इस आयोजन में 7 हजार से ज्यादा निमंत्रण बांटे गए। प्रत्येक समाज से टीमें बनाकर उनकी जिम्मेदारियां लगाई गईं। शादी का आयोजन किसी भी असरदार नेता के लिए शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं होता है। इसमें किसी के आने नहीं आने की वजह चर्चाएं बटोर लेती है। इसलिए अरविंद यादव  के इस आयोजन को भी शादी के बहाने राजनीति के चश्में से भी ज्यादा देखा जा रहा था। इसमें कोई दो राय नहीं कि वे संगठन के तौर पर बेहद मजबूत रहे है। जिसके चलते उन्हें हैरको बैंक चेयरमैन के तुरंत बाद हरियाणा पर्यटन निगम का जिम्मा दिया गया। आमतौर पर किसी नेता या पदाधिकारी को लगातार सरकार में भागेदारी मिलना आसान नहीं होता है। कुल मिलाकर भाजपा के इस नेता ने सफल एवं शानदार आयोजन करके पारिवारिक – सामाजिक और राजनीति तौर पर एक बार फिर दमदार मौजूदगी दर्ज करा दी है इसका असर कब तक रहेगा यह आने वाला समय बताएगा।

One thought on “बेटे की शादी पर दी शानदार दावत

  1. Wow, wonderful weblog format! How long have you ever been running a blog for?
    you made running a blog glance easy. The full look of your web site is magnificent, as well as the content!
    You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *