बड़ी खबर:- हरियाणा में भी शादी समारोह में मेहमानों की सीमा हुए तय जाने कहा कितने मेहमानों को मिली आने की छूट

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या सीमित कर दी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में होने वाली शादियों में मैरिज हॉल में 50 लोग, जबकि खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। वहीं बाकी अन्य जिलों में मैरिज हॉल में 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों के जमावड़े की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदेश 26 नवंबर से प्रभावी होंगे।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने यहां शादी समारोहों में मेहमानों को बुलाने की संख्या घटाकर 200 से 50 कर दी है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह संख्या 100 है।

हरियाणा में भी फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले गिरावट के बाद फिर से उछाल लेने लगे हैं। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2663 नए मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 2,19,963 हो गई है जिनमें से 1,97,335 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 28 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 2216 पहुंच गया है।

सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.88 प्रतिशत, रिकवरी दर 89.71 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरुग्राम में 866, फरीदाबाद 534, सोनीपत 134, हिसार 135, अंबाला 56, करनाल 58, पानीपत 62, रोहतक 136, रेवाड़ी 2०6, पंचकूला 35, कुरुक्षेत्र 21, यमुनानगर 35, सिरसा 43, महेंद्रगढ़ 66, भिवानी 35, झज्जर 38, पलवल 23, फतेहाबाद 46, कैथल 58, जींद 54, नूंह 13 और चरखी दादरी में 17 मामले आए।

राज्य में कोरोना से अब तक 2216 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1523 पुरुष, 692 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है।  राज्य में आज गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और रोहतक में तीन-तीन, सोनीपत, अंबाला, करनाल, रेवाड़ी और फतेहाबाद में दो-दो तथा पंचकूला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी और जींद में एक-एक मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *