महाशिवरात्री पर्व पर पहली बार अहीरवाल क्षेत्र में शंकराचार्य जी का आगमन

महाशिवरात्री का पर्व पूरी दुनिया में 11 मार्च 2021 वीरवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा लेकिन इस बार महाशिवरात्री के दिन प्रयागपीठ इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) से अहीरवाल हरियाणा प्रदेश में पहली बार श्रीमद् प्रयागपीठाश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जी महाराज गाॅव ढाणी जाटूसाना, जिला रेवाड़ी के शिव पथ में ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण संस्था के संस्थापक एवं प्रसि़द्ध समाजसेवी डाॅ0 टी सी राव द्वारा आयोजित महाशिव प्रसाद कार्यक्रम में पधार रहें हैं । शंकाराचार्य जी का आगमन दोपहर 12 बजे होगा, जहाॅ पर सभी शिव भक्त अनका आर्शीवाद व दर्शन प्राप्त कर सकेंगे । डाॅ0 राव ने बताया शंकाचार्य जी का अभिनन्दन समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा । इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों के लिए देसी घी के बने भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसपास के सभी ग्रामवासीयों को आमंत्रित किया गया है ।

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जी महाराज जिन्हांेने महाराज श्री के सान्निध्य में आपने सनातन धर्म ग्रन्थों, शास्त्र एवं पुराणों का गहन अध्ययन किया साथ ही महाराजश्री के सान्निध्य में रहकर सत्संग परिचर्चा एवं सदुपदेशों से प्रेरित होकर अत्यंत धार्मिक निष्ठा एवं विरक्त विचारों की उत्पति हुई जिससे कि आपने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु दृढ संकल्पी होकर संन्यास मार्ग ग्रहण करने का निश्चय किया है । सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं विश्व कल्याण परिषद् के उदेश्यों विश्व बंधुत्व, विश्व-शांती, अनेकता में एकता, सर्वधर्म समभाव की भावना लेकर देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपना सकारात्मक योगदान निरंतर प्रदान करते हुए शंकराचार्य प्रयाग पीठ की गरिमा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयासरत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *