महेंद्रगढ़ के वकीलों का धरना 84वें दिन रहा जारी

महेंद्रगढ़-नारनौल को अलग-अलग जिला बनाया दिया जाए :- किरोड़ी लाल यादव


जिला मुख्यालय के लिए जनसमर्थन जुटाने हेतु रविवार को  धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता किरोड़ी लाल यादव की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने गांव पायगा में जनसंपर्क किया। किरोड़ी लाल यादव ने कहा कि हमारा धरना आज 84वें दिन में प्रवेश कर गया है और इलाके की जनता की मांग है कि जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित होना चाहिए। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील आदि बनाने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। हम सरकार से मांग करते हैं की 31 मार्च तक नारनौल और महेंद्रगढ़ को अलग-अलग जिला बना दिया जाए। हमारा हक हमें दिया जाए और जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि नारनौल और महेंद्रगढ़ का आपसी भाईचारा रहा है और रहेगा। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे आपसी भाईचारे में कोई फूट ना डाली जाए। वकीलों ने लोगों से आह्वान किया कि वे सोमवार को जिला मुख्यालय की मांग को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर एडवोकेट कवि शैलेंद्र सिंह शैली, पूर्व प्रधान बंसीलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, एडवोकेट जिम्मी चौधरी, एडवोकेट सुरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच वीरभद्र एडवोकेट, धर्मपाल नंबरदार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *