मुझे गर्व है मेरे माता- पिता के जीवन संघर्ष पर

Logo

 पढ़िए यूरो इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशी यादव की कहानी


 माता-पिता के जीवन संघर्ष को महसूस किया तो जीवन के मायने समझ में आ गए


रणघोष खास. खुशी यादव


मैंने जीवन में अपने माता पिता से बहुत कुछ सीखा है। वह हमेशा से ही मेरे लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। मेरे माता पिता ने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्ष किए हैं और मैं आपको उनके संघर्षों के बारे में  बताना चाहती हूं। जिससे शायद आपको भी कुछ प्रेरणा मिल सकती है।

 मेरी माता पिंकी देवी का जन्म 8 अक्टूबर 1979 में हरियाणा में रेवाड़ी जिले के पीथनवास नामक गांव में हुआ  । मेरे पिता बिक्रम सिंह जी  का जन्म भी हरियाणा में रेवाड़ी जिले के खरखड़ा नामक गांव में हुआ । मेरे माता-पिता दोनों ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मेरी माताजी वर्तमान में गांव खरखड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तथा पिताजी मेवात जिले के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। अध्यापन में जाने से पहले उन्होंने अनेक संघर्ष किए।  अध्यापन जो कि मेरे पिता का व्यवसाय है, वो पहले उनका लक्ष्य हुआ करता था। उसमें  जाने से पहले वे अपना जीवनयापन  करने के लिए खेती करते थे। इस खेती में उनको  कभी-कभी लाभ होता था और कभी-कभी हानि। कभी-कभी तो फसल की पैदावार इतनी कम होती थी कि जीवन यापन करना कठिन हो जाता था ; परंतु इन परिस्थितियों ने कभी भी उनके लक्ष्य को उनकी आंखों के सामने से ओझल नहीं होने दिया। उन्हें जब भी समय मिलता ; वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते। उन्होंने कभी भी अपने हालातों को कोसा नहीं और केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया। मेरे पिताजी ने बताया कि बचपन से ही उनको पढ़ने में रुचि थी। प्रायः उनकी दोस्त किताबें ही हुआ करती थीं और इसी कड़ी मेहनत के कारण वे प्रायः हर वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आते थे। इसी तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कई अध्यापन परीक्षाएं दीं, जिनमें उन्हें सफलता मिली और आज वह एक बहुत अच्छे अध्यापक हैं। अब मैं आपको अपनी मां के बारे में बताना चाहूंगी। व्यक्तिगत रूप से तो उनके जीवन में मुझे बहुत प्रभावित किया है। उनका जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ। उनके पिता एक अध्यापक थे और उनकी माता गृहिणी थीं। उन्होंने मुझे बताया कि उनके गांव में लड़कियों को अधिक पढ़ाया लिखाया नहीं जाता था ; लेकिन उनके पिताजी यानी मेरे नानाजी चाहते थे कि वह अपनी आगे की शिक्षा पूरी करें जिससे समाज की सोच में परिवर्तन आ सके और उन्हें पता चले कि लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं हैं। सौभाग्य से मेरी मां शुरू से ही पढ़ाई में बहुत मेहनती थी। वह भविष्य में शिक्षा में अपना योगदान देना चाहती थी। इसलिए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। इसके पश्चात उनका विवाह तय हुआ और फिर उन्होंने अध्यापन जो कि उनका लक्ष्य था उसकी प्रतियोगी परीक्षा दी। जब उनका पहला प्रयास असफल हुआ तो वह बहुत ही निराश हुईं । यही नहीं कई लोग तो उन्हें ताना देने लग गए परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा कड़ी मेहनत की। दूसरी बार जब उन्होंने परीक्षा दी तो वे बहुत अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हूं। अपनी मेहनत के बल पर वह आज एक अध्यापिका हैं।मुझे मेरे माता-पिता के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके जीवन ने मुझे यह सिखाया कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिए विकट से विकट परिस्थितियों में भी कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहना चाहिए। हम हमेशा किसी प्रसिद्ध कलाकार, नेता ,महान व्यक्तित्व और राजनेता  के जीवन के बारे में ही लिखना चाहते हैं तथा  उसी को प्रेरणा का स्रोत मानते हैं परंतु  हमें इन सबके साथ में अपनी जड़ यानी अपने परिवार के संघर्षों को भी कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें अपने माता-पिता के जीवन के संघर्षों को भी अपनी प्रेरणा के स्त्रोतों में सम्मिलित करना चाहिए। मै दैनिक रणघोष परिवार का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे यह लेख लिखने के लिए प्रेरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *