मोबाइल साइंस (साइंस इन मोशन) वैन राजकीय स्कूल बीकानेर* पहुंची

समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा, गुरुग्राम के सौजन्य से मोबाइल साइंस (साइंस इन मोशन) वैन आज  *राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर* पहुंची। साइंस वैन कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता रसायन शास्त्र तथा मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश यादव (स्टेट अवॉर्डीमौलिक मुख्य अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुंडल (खोल) रेवाड़ी  ने विद्यार्थियों को साइंस प्रमोशन प्रोग्राम के तहत विभिन्न  मॉडल्स को प्रदर्शित कर अनेक प्रयोग एवं गतिविधिओ के जरिए   विस्तृत जानकारी प्रेषित की। जिनमें वायुदाब, आयतन , घनत्वदांतो की व्यवस्थाविद्युत चालन, घर्षणप्रकाश परावर्तन , बरनौली , आर्कमिडीज आदि के सिद्धांतों को मॉडल्स के माध्यम से विस्तार से समझाया। विज्ञान अध्यापक बलराज सिंह यादव ने भी विद्यार्थियों को मॉडल के माध्यम से  स्वसन तंत्र पाचन तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।प्राचार्य मनोज कुमार ने अतिथियों के कार्य की सराहना करते हुए समृति चिन्ह प्रदान किए और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रतन कुमार , हर्ष कुमार, डॉ  सुविधा, मौलिक मुख्याध्यापक राजवीर दलाल, मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रिया, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *