‘ये हिंदुओं के खिलाफ बड़ा अपराध है…’

अमरनाथ गुफा तक BRO ने बनाई नई सड़क, फूटा महबूबा मुफ्ती की पार्टी का गुस्सा


अमरनाथ यात्रा जाने वाले तीर्थयात्रियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने गुफा तक जाने वाले पर्वतीय मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है. भारतीय सेना के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने बीते सोमवार को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला पहुंचा दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब अमरनाथ गुफा तक गाड़ियां पहुंची हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवित्र अमरनाथ गुफा तक सड़क की चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया गया है.

हाालंकि इस बीच महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी प्रमुख ने इसका विरोध करते हुए इसे प्रकृति के खिलाफ बताया है. पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि यह हिंदू धर्म और प्रकृति में आस्था के प्रति सबसे बड़ा अपराध है. हिंदू धर्म पूरी तरह से आध्यात्मिक और प्रकृति के साथ एकरार करने में है. पीडीपी ने आलोचना करते हुए इसे तबाही और हिंदुओं के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध बताया है. बीआरओ को पिछले साल गुफा मंदिर तक जाने वाले दोहरे मार्गों का रख-रखाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट बीकन’ में अमरनाथ यात्रा मार्ग की बहाली और सुधार का काम शामिल है.

 

पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने एक्स पर लिखा, ‘हिंदू धर्म के खिलाफ ये बड़ा अपराध घटित हुआ है. इस धर्म में अपने आप को प्रकृति में समाहित कर देते हैं. इसलिए हमारे पवित्र स्थल हिमाल की गोद में हैं. राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्पॉट में बदलना निंदा का विषय है. हमने भगवान का प्रकोप जोशीमठ, केदारनाथ में देखा है और फिर भी इससे कुछ नहीं सीख रहे हैं और कश्मीर में तबाही को न्योता दे रहे हैं.’

वहीं भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने आलोचनाओं का पलटवार करते हुए कहा कि लोग समझदार हैं. धोखे की राजनीति का शिकार नहीं होंगे. बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘पीडीपी विरोध करके और सड़क निर्माण में खामियां निकालकर 2008 के भूमि विवाद को दोहराने की कोशिश कर रही है. लेकिन लोग काफी समझदार हैं और फिर से धोखे की राजनीति का शिकार नहीं होंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *