रणघोष ब्रेकिंग न्यूज़ :I-N-D-I-A हो सकता है विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम? जानें क्‍या है इसका मतलब

बेंगलुरु में जारी 26 विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के दौरान मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक विरोधी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. इसकी फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्‍लूजिव एलायंस (Indian National Democratic Inclusive Alliance) बताई जा रही है. गठबंधन का यह नाम टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने सुझाया था, जिसके प्रति अधिकांश दलों ने अपनी सहमति जताई. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अभी यह तय नहीं हुआ है लेकिन अधिकांश पार्टी इस नाम के समर्थन में नजर आ रही हैं.
भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल लामबंद होने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने मिलकर मीटिंग कर रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब यह दल एक साथ एक मंच पर आए हैं. इससे पहले जून में यह सभी दल पटना में एक साथा बैठे थे. सभी का मकसद एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना है ताकि वोटों के बिखराव को रोका जा सके और बीजेपी को सत्‍ता में तीसरी बार लौटने ना दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *