राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन*

राजकीय कॉलेज रेवाड़ी के विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जिला रेवाड़ी सीटीएम को राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय में करीब चार सौ विद्यार्थी अलग अलग विभागों की पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सौ से अधिक हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों को विद्यालय भवन में पढ़ाया जा रहा है, जहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस कॉलेज की घोषणा किए साढ़े 5 साल से अधिक का समय बीत चुका है माननीय मुख्यमंत्री जी ने 28 मई 2015 को यह घोषणा की थी। घोषणा कोड 10292 है। लेकिन अभी तक एचएसवीपी रेवाड़ी ने सेक्टर 20 में इस कॉलेज के लिए दस भूमि अलॉट नहीं की गई है जबकि विभाग ने सोनीपत के सेक्टर 12 में राजकीय महिला कॉलेज के लिए 10 एकड़ भूमि अलॉट की है। इसी तर्ज पर राजकीय कॉलेज रेवाड़ी के लिए रेवाड़ी के सेक्टर 20 में भूमि अलॉट कराई जाए क्योंकि अभी तक सेक्टर 20 का प्लान फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए सेक्टर 20 में राजकीय कॉलेज रेवाड़ी के लिए भूमि का समायोजन आसानी से किया जा सकता है। इस कॉलेज के लिए भूमि अलॉट करना नितांत आवश्यक है। इससे इन क्षेत्र के होनहार युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है। इसलिए हम जनहित, क्षेत्रहित एवं उच्च शिक्षा हित में उक्त कॉलेज के लिए भूमि अलॉट कराने की मांग करते है। अभाविप के सेवार्थ विद्यार्थी जिला संयोजक योगेश भारद्वाज ने कहा कि हमे आशा है कि प्रशासन इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द भवन निर्माण की प्रकिर्या सुरु करवाएंगे। अभाविप के प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि जब तक नए भवन का निर्माण नही होता तब तक वर्तमान भवन में सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।  इस अवसर पर हेमंत यादव, चेतन ,साहिल ,लखन, जतिन ,विशाल ,शिवम ,जॉनी ,रोहित, मोहित ,आकाश ,राहुल ,भूपेंद्र छात्राओं मेंआशु, बिंदिया ,कविता अनिषा, हीना,मीरा, निकिता ,अंजलि ,प्रियंका सीमा ,शगुन  अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *