रेवाड़ी के लिए बड़ी खबर : धारूहेड़ा- रेवाड़ी- बावल मैट्रो परियोजना पर कार्यशाला आज

राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास होंगे मुख्य वक्ता


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

जिले के इतिहास में पहली बार सभी औद्योगिक, शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, रिहायशी आवास को संचालित कर रहे आरडबल्यूए, ग्राम पंचायतें, जन प्रतिनिधि समेत 50 से ज्यादा संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य एवं जागरूक नागरिकों की  तरफ से गढ़ी बोलनी रोड स्थित आदिती पैलेस में सुबह 10 बजे रेवाड़ी-  बावल मैट्रो परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे। देश की राजधानी दिल्ली व साइबर सिटी गुरुग्राम के बाद आने वाले दिनों में रेवाड़ी की जनता मैट्रो ट्रेन में सफर करने जा रही है।  दिल्ली-एसएनबी-अलवर रैपिडएक्स 164 किमी की इस मैट्रो परियोजना के प्रथम फेज में इसे धारूहेड़ा तक लाने की योजना पर विचार चल  रहा है। इससे पूर्व में मैट्रो का कार्य बावल तक फाइनल किया जाना तय हुआ था। इस वर्कशाप के माध्यम से बताया जाएगा कि  बावल औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के मुकाबले विस्तार व आबादी में कहीं ज्यादा फैला हुआ  है। धारूहेड़ा व बावल के अंतराल में रेवाड़ी शहर व 100 के आस पास गांवों की बसावट अलग है। इसलिए प्रथम फेज में बावल  को पूरी तरह से शामिल करना समुचित दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। धारूहेड़ा- रेवाड़ी व बावल के बीच 20 किमी की दूरी है। मैट्रो से यह दूरी महज 5 मिनट से भी कम समय  में पूरा हो रही है। हम सभी जानते हैं कि बावल- रेवाड़ी- धारूहेड़ा से लाखों की संख्या में विद्यार्थी गुरुग्राम व दिल्ली- नोएडा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इससे  भी कई गुणा ज्यादा लोग गुरुग्राम- धारूहेड़ा- बावल में स्थापित अलग अलग कंपनियों में कार्यरत है। जो सड़क मार्ग से अपने गंतव्य पहुंचते है। एक दिन ऐसा नहीं जा रहा जब बावल- रेवाड़ी- धारूहेड़ा सड़क मार्ग पर हादसे नहीं हो रहे हो। सबसे बड़ी चिंता व चुनौती पर्यावरण को लेकर है। बावल तक मैट्रो परियोजना आते ही 70 प्रतिशत वाहन नेशनल हाइवे पर नजर नहीं आएगे। जिसका सीधा असर बेहतर पर्यावरण के तौर पर हम महसूस करेंगे। इसलिए इस परियोजना को पहले फेज में बावल तक ही पूरा कराया जाए ताकि विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र की सुंदर तस्वीर नजर आए। इसी आवाज को राज्य व केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए सभी संगठन एकजुटता के साथ यह वर्कशाप कर रहे हैं। इसमें रेवाड़ी शहर सेक्टर की आरडब्ल्यूए 1,3, 4, रोटरी क्लब, आरसीसीआई, बार एसोसिएशन रेवाड़ी, आईएमए रेवाड़ी, बार एसोसिएशन बावल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ, बीएमजी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स, अर्बन लैँड मैनेजमेंट (अमनगनी) लांयस क्लब, रेवाड़ी रियल एस्टेट डीलर एसोसिएशन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल सभा, लघु उद्योग भारती, काठ मंडी व्यापार संगठन रेवाड़ी, दी रेवाड़ी इनवर्टर बैटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन रेवाड़ी, लांयस क्लब पॉजीटिव क्लब रेवाड़ी, हरियाणा स्टेट टीचर एसोसिएशन, व्यापार मंडल रेवाड़ी, रेवाड़ी एजुकेशनिस्ट ट्रस्ट, मजदूर संघ,   महावर वैश्य महासभा, एक कदम मानवता की ओर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा,   सीए एसोसिएशन, जैन सभा, ब्राह्माण सभा,  यादव कल्याण सभा, मोती चौक व्यापार संगठन, कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन, राष्ट्रीय व्यापार संघ, गुरु टैक आरडब्ल्यूए, लार्ड कृष्णा एजुकेशन फाउंडेशन, श्याम दीवाना मंडल, रेवाड़ी- बावल- धारूहेड़ा के नगर पार्षद, जिला पार्षद, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *