रेवाड़ी में पंजाबी समाज की पहली यह अनूठी पहल

पंजाबी युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन 7 फरवरी को


पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी के तत्वावधान में पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 फरवरी 2021 को पंजाबी धर्मशाला रेवाड़ी में होगा। पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी की शुक्रवार शाम पंजाबी धर्मशाला मे मीटिंग आयोजित हुई जिसमे 7 फरवरी को विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित करने बारे चर्चा हुई परिचय सम्मेलन के लिए सोमवार 25 जनवरी से 6 फरवरी तक रोजाना सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पंजाबी धर्मशाला रेवाड़ी मे फार्म भरें जाएंगे अभिभावक रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्ण विवरण और रँगीन फ़ोटो के साथ पंजाबी धर्मशाला रेवाड़ी मे सुबह 11 से 1 बजे तक संपर्क कर सकते है पंजीयन शुल्कता दो सौ इक्यावन रुपये होगी सम्मेलन में माता-पिता व युवक-युवती के लिए भोजन की भी व्यवस्था होगी। स्थल पर कुंडली मिलान करने के लिए पंडित जी व कंप्यूटर की भी व्यवस्था रहेगी। पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा ने बताया कि आप समाज सेवा किसी भी रूप में कर रहे हैं। सभी की अपनी-अपनी सोच और तरीका होता है। कोई शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्र-छात्राओं की सहायता, धर्मशालाएं, धार्मिक स्थल निर्माण, उद्योग व्यापार ॠण की योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुडे हैं, परन्तु आज समाज की सबसे बडी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों की है। जिसमें देखा देखी में काफी समय व धन खर्च होता है जबकि आज की व्यस्ततम जिंदगी में समय का अभाव होता है। आजकल परिचय सम्‍मेलन में विश्वसनीयता का ग्राफ उच्‍चस्‍तर का है। इसके माध्‍यम से आपके सम्‍पर्क का क्षेत्र तो विस्‍त्रत होगा ही,बच्‍चों के जीवन साथी चयन करने के भी अनेक अवसर मिलेगें उनका लाभ लेकर आप चयनित परिवार को अपने घर बुलाकर सारी जानकारी लेने के बाद रिश्‍ता तय करें  आओ अपने बच्‍चों के लिए अनमोल जीवन साथी का चयन सामाजिक मंच पर आयोजित  परिचय सम्‍मेलन के माध्‍यम से कर आर्थिक और मानसिक परेशानी से बचें। विशेषकर युवक युवतियों से निवेदन है कि परिवार से समाज बडा होता है और इसी पथ पर पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी अपनी जिम्‍मेदारी का अहसास करते हुए आपको जीवन साथी चयन की व्‍यवस्‍था दे रहा है। इसका लाभ अवश्‍य उठावें। इस मौके परपंजाबी बिरादरी रेवाड़ी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा,किशन लाल मेहता,अभिषेक झांम्ब, पवन धमीजा,अनिल अरनेजा,सुरेखा धींगरा, नम्रता सचदेवा,कमल मखीजा,नंदलाल धींगरा,राज कुमार गेरा,अशोक तनेजा,पप्पा टक्कर,जिम्मी सचदेवा,किशोर सरपंच,हन्नी सरपंच,संजय चांदना आदि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *