रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स का गठन, मीनाक्षी अरोड़ा बनी चार्टर प्रेजिडेंट

शहर में पहली जुलाई से एक और रोटरी क्लब का आगाज़ हो गया है। क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी याद के.सुगन्ध ने बताया कि रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स के नाम से क्लब ने अपना चार्टर डे ‘अभिनंदन’,राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया। इस अवसर पर मीनाक्षी अरोड़ा को सर्वसम्मति से चार्टर प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया। अपनी इस नियुक्ति से मीनाक्षी अरोड़ा ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणीय रहा है और पिछले दो सालो से कोविड महामारी के दौरान समाज की सुरक्षा के मद्देनजर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो कि अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर के विस्तार के अनुरूप यह महसूस किया गया कि रोटरी की सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक नए क्लब की आवश्यकता है और इसी सन्दर्भ में रेवाड़ी शहर को एक नए क्लब “रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स” की सौगात मिली है। रोटरी इंटरनेशनल के अमेरिका स्थित हैडऑफिस द्वारा जारी किए गए क्लब का चार्टर प्रमाण पत्र का इस अवसर पर विमोचन भी किया गया। गौरतलब है कि जब भी कोई नया रोटरी क्लब बनता है तो उसके प्रारम्भ दिवस को “चार्टर डे” कहा जाता है। मिनाक्षी अरोड़ा पिछले 15 सालो से रोटरी से जुडी हुई है और उनका महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में काफी योगदान रहा है।उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का ध्येय समाज की सेवा करना है और वर्तमान में स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता, कुपोषण इत्यादि में काफी कार्य करने की आवश्यकता है, जिसकी रुपरेखा बना ली गयी है एवं क्लब के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से इसे साकार भी किया जायेगा। मीनाक्षी ने जो की स्वयं एक महिला है, उन्होंने महिलाओ की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उपप्रधान की जिम्मेवारी रोटेरियन डॉक्टर आत्मप्रकाश यादव, चार्टर सेक्रेटरी की रोटेरियन विपिन ढींगरा, कोषाध्यक्ष की रोटेरियन किशन आहूजा, सह-सचिव की रोटेरियन ऋतू आहूजा को दी गयी है। उन्होंने बताया की क्लब के बोर्ड का गठन भी कर लिए गया है जिसमे सदस्यों को विभिन्न पद देकर जिम्मेवारी निश्चित की गयी है व जिसमे महिला सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर रोटेरियन नवीन अरोड़ा, नरेश गुलयानी, प्रदीप नरूला, उमेश कटारिया, दीपक गुप्ता, महेन्दर रूपेला, मनोज यादव, देवप्रकाश यादव, जितेंद्र वर्मा, प्रीती ढींगरा, हर्षिता गुलयानी, स्वीटी कटारिया, पिंकी गुप्ता, पायल यादव, ऋतू यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *