लड़कियों को शिक्षित कर आगे बढ़ने का दिया जाए पूरा मौका :- विश्राम कुमार मीणा

महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया दादी पोती उत्सव


महिला एवं बाल विकास विभाग महेंद्रगढ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बीडीपीओ कार्यालय कैम्पस में उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्रगढ़ आईएएस विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में दादी पोती उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम के ब्रांड एम्बेस्डर जी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे। दादी पोती उत्सव का उद्देश्य जिन महिलाओं के केवल दो ही लडकियां थी तथा जिन्होने परिवार नियोजन का आपरेशन करवा रखा है, को प्रोत्साहित व सम्मानित करने का है। दादी पोती उत्सव में स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सपना वार्ड-4 महेंद्रगढ ने प्रथम, पिंकी कौशिक वार्ड-6 महेंद्रगढ ने द्वितीय व मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता मे मोनू ने प्रथम, शालू ने द्वितीय व डीम्पल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा इनको सम्मानित किया गया। एसडीएम विश्राम कुमार मीणा ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को लड़कों की तरह पाला जाए तथा उनको शिक्षित करके आगे बढ़ने का पूरा मौका दिया जाए। इस संबंध में सभी को अपनी सोच बदलनी चाहिए। 

कार्यक्रम अधिकारी नारनौल लता शर्मा ने बताया कि माताओं को लड़कियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा बेटी को किसी भी तरह कम नहीं आंका जाना चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग महेंद्रगढ के प्रयास से महेंद्रगढ ब्लाक का सेक्स रेस्यो बढ़कर 923 हो गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरला यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत समाज में बेटी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा उनकी सोच में भी बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर बीडीपीओ युद्धबीर सिंधु, सुपरवाईजर नीतू यादव, सुपरवाईजर सुमन बाई, सुपरवाईजर अनिता, सुपरवाईजर राजबाला, सुपरवाईजर सुनीता, सुपरवाईजर दर्शना, सुपरवाईजर सीमा, सुपरवाईजर सुमन बाला, सहायक सुरेश कुमार व बिरेन्द्र आदि उपस्थ्ति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *