लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती है लोकसभा चुनाव: राजद

रणघोष अपडेट. देशभर से 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य को पार्टी सारण सीट से लोकसभा टिकट देने पर विचार कर रही है। लालू पूर्व में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते थे।वहीं, अगर बात लालू यादव के परिवार की करें तो राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटा तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित 5 लोग राजनीति में सक्रिय सदस्य है। अब रोहिणी आचार्य भी राजनीति में एंट्री मार सकती हैं।

राजद एमएलसी सुनील कुमार ने कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व को सारण में भारी जनभावना से अवगत कराया गया है।’’सिंह ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरा विचार नहीं है। सारण में हमारे सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों का विचार है कि रोहिणी को राजद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को अपनी भावना से अवगत करा दिया है। इस पर उन्हें निर्णय लेना है।’’