वार्ड एक से किसी को हराने या जीताने में अह्म किरदार निभाएंगे डॉ. अनिल

रणघोष खास. कोसली

जिला परिषद वार्ड एक में भाजपा नेताओं का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व उपजिला प्रमुख जगफूल यादव एवं सुरेश कुमार में कौन कितना असली भाजपाई साबित होगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा। इतना जरूर है कि इस वार्ड से लगातार दो बार जिला पार्षद रह चुके डॉ. अनिल किसी को हराने या जीताने में अह्म किरदार में रहेंगे। डॉ. अनिल के नाम हरियाणा पंचायती राज चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने, लगातार दोनों चुनाव में सभी विरोधियों की जमानत जब्त कराने का रिकार्ड कायम है। आज भी इस युवा नेता का सामाजिक और राजनीतिक भाईचारा मजबूत है। डॉ. अनिल ने अभी किसी का समर्थन देने का एलान नहीं किया है। जहां तक भाजपा नेताओं का सवाल है वे किसी सूरत में खुलकर सामने इसलिए नहीं आ सकते क्योंकि पार्टी सिंबल पर चुनाव नही लड़ रही है। उनकी नजरें जीत के मजबूत दावेदार प्रत्याशियों पर है जिसकी जीत होते ही वे उन्हें गले में भाजपा का पटटा पहना दें। यहां से शिक्षाविदं सुरेंद्र यादव भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। अन्य प्रत्याशी अभी मीडिया की सुर्खियों में नहीं आए हैं। पिछली बार इसी वार्ड से जगफूल यादव इसलिए विजयी हुए थे क्योंकि डॉ. अनिल मैदान में नही थे और उन्होंने उसे अपना समर्थन एवं सहयोग कर दिया था। इससे पहले इसी जगफूल यादव की डॉ. अनिल के सामने दो  बार जमानत जब्त हो चुकी थी। इस बार चुनाव में डॉ. अनिल जगफूल यादव एवं सुरेश कुमार को अपना समर्थन हरगिज नहीं करेंगे। वजह वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से संबंध रखते हैं और सांसद दीपेंद्र हुडडा टीम के बेहद खास सिपाहलसार है है। इस क्षेत्र में दीपेंद्र हुडडा का भी अपना अच्छा खासा प्रभाव है। लिहाजा इस वार्ड में समीकरण बेहद ही रोचक बनते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *