वाह! सस्ता हुआ iPhone 14, सैमसंग गैलेक्सी S22 5G पर भी गजब ऑफर, केवल कल तक मौका

सस्ते दाम में प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास कल यानी 7 अप्रैल तक का मौका है। कल खत्म हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। साथ ही इस सेल में आप Samsung Galaxy S22 5G को भी तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। दोनों फोन पर सेल में शानदार बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आप जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस में भी इन फोन्स को खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते है सेल में मिल रही डील और इन फोन्स के फीचर्स के बारे में।

आईफोन 14
आईफोन 14 का 128जीबी वाला ब्लू कलर वेरिएंट सेल में 58,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको 3500 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 48 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह डिवाइस आकर्षक ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S22 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 39,999 रुपये का मिल रहा है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 हजार रुपये तक का ऑफ दे रही है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 36 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। सैमसंग का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 3700mAh की है।

(Photo: macwelt)