विज्ञान प्रदर्शनी में खोरी स्कूल ओवरऑल विजेता*

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल विजेता रहा है। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य टेकचंद ने बताया कि पत्र वाचन में विद्यालय की छात्रा पूजा वरिष्ठ वर्ग में तथा सपना कनिष्ठ वर्ग में विजेता रही है। पर्यावरण विषय पर खोरी स्कूल के छात्र प्रशांत ने प्रथम,सीहा स्कूल के छात्र अर्जुन ने द्वितीय तथा पाली स्कूल के  छात्र साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप विषय के अंतर्गत भालखी के छात्र जतिन,पीथड़ावास के छात्र टेकचंद ने दूसरा तथा खोरी की छात्रा ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सॉफ्टवेयर उप विषय के अंतर्गत मेजबान विद्यालय की छात्राएं निशा, मीनाक्षी तथा विजेता सर्वश्रेष्ठ रहीं। ऐतिहासिक विकास उप विषय के अंतर्गत खोरी स्कूल के छात्र धर्मेंद्र,ललिता व प्रियंका विजेता रहे। गणितीय प्रतिरूपण अभिषेक अंतर्गत खोरी स्कूल की छात्रा पूजा ने प्रथम, बुड़ोली की छात्रा निकिता ने द्वितीय तथा खोरी की तमन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में खोरी विद्यालय ने प्रथम कुंडल स्कूल ने द्वितीय तथा बुड़ोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खोरी स्कूल की छात्रा गरिमा, नीतू ,मुस्कान, नचीता व सपना, कुंडल स्कूल की छात्र मनीष, जतिन,नीतू, भूमिका व काजल तथा बुड़ोली स्कूल की भारती के मॉडल अपने-अपने वर्गों में सर्वश्रेष्ठ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *