36 लाख रुपये की लागत मौडी और कलियाणा में बनेंगी अनुसूचित जाति चौपाल, चिड़िया में बनेगा चौ. देवीलाल पार्क

पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल ने अनुसूचित व पिछड़े वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उसके उत्थान का कार्य किया। उन्होंने इस वर्ग के लिए गांव-गांव चौपालें बनवाई और सम्मान बढ़ाया। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए जननायक जनता पार्टी भी अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि अनुसूचित व पिछड़े वर्ग के लोगों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। यह बात जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने विधायक नैना देवी चौटाला के दादरी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। नरेश द्वारका ने बताया कि विधायक नैना चौटाला ने जननायक ताऊ देवीलाल से प्रेरणा लेकर गाँव मौडी और कलियाणा में अनुसूचित वर्ग की चौपाल बनवाने के लिए 36 लाख रुपए की ग्रांट जारी करवाई है। जल्द ही चौपालों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

नरेश द्वारका ने बताया कि विधायक नैना सिंह चौटाला ने गाँव चिड़िया निवासीयों के आग्रह पर चौ. देवीलाल पार्क के निर्माण के लिए सम्बन्धित अधिकारीयों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। नैना चौटाला के आदेश पर चौ. देवीलाल पार्क के लिए ग्रांट जारी कर दी गई है। नरेश द्वारका ने बताया कि बाढड़ा हलके के विकास के लिए जजपा-भाजपा सरकार पूर्णतः वचनबद्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य चल रहा है। आगामी 4 वर्ष में बाढड़ा हल्का विकास के मामले में अव्वल स्थान पर होगा। नरेश द्वारका ने कहा कि गठबंधन सरकार में अनुसूचित वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *