विधायक नैना चौटाला झोझू में लगवाएंगी बड़ा आरओ प्लांट, ग्रामीणों को मुफ्त मिलेगा शुद्ध पेयजल

naina ji file photo 2 (1)बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला हल्के के गांव झोझू कलां में बड़ी क्षमता का एक आरओ  प्लांट लगवाएंगी। आरओ  प्लांट लगवाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। गांव में आरओ प्लांट लग जाने के बाद गांव झोझू कलां  निवासियों को शुद्ध व मीठा पेयजल उपलब्ध होगा। बुधवार को आरओ लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों ने गांव झोझू कलां का दौरा कर प्लांट लगाने के लिए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया।जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व झोझू कलां के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विधायक नैना सिंह चौटाला का प्रयास है कि बाढड़ा हलके के का चहुमुखी विकास हो। हलके की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गांव झोझू कलां में एक बड़ा आरओ प्लांट लगवाया है। जो हर घंटे 4 हजार लीटर पानी शुद्ध करके ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराएगा।  नरेश द्वारका ने बताया कि आज से ही आरओ प्लांट लगाने की प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही यह प्लांट लग कर तैयार हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुफ्त में उपलब्ध होगा।  गांव झोंझू कलां बड़ा गांव होने के साथ-साथ कई गांव का केंद्र भी है। इसलिए यहां आरओ प्लांट लगने का फायदा आस-पास के गांव में भी होगा। इस अवसर पर संजीव मंदौला, राजेश सांगवान झोझू, सतप्रकाश सांगवान, अशोक सांगवान, महेन्द्र सिंह, सोमबीर, लोकेश बादल, जयभगवान शीशवाला,  शुशील कलाली, दिनेश कलियाणा, रवि राणा, लीला आदमपुर, मुकेश रामलवास, अनिल, रामबीर, सुरेश पहलवान, सतीश इत्यादि उपस्थित थे।

बाढड़ा की पेयजल समस्या को खत्म करना लक्ष्य: नैना चौटाला

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने वायदा किया था कि चुनाव जीतने पर क्षेत्र की सबसे बड़ी पेयजल समस्या को खत्म कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दिशा में यह पहला आरओ प्लांट लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए जल्द ही अन्य गांव में भी बड़े आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाढड़ा हलके के सभी गांव को नहर आधारित पेयजल मिल सके, इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही बाढड़ा क्षेत्र की पेयजल समस्या जड़ मूल से खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *