विधायक नैना चौटाला ने जिला वासियों के लिए भिजवाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बाढड़ा और बौंद में होगे स्थापित

 कोरोना संक्रमण से ग्रस्त रोगियों को ऑक्सीजन संबंधी परेशानी से निजात दिलाने के लिए विधायक नैना सिंह चौटाला ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दादरी जिला के स्वास्थ्य विभाग को भिजवाए हैं।  विधायक द्वारा भिजवाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जजपा जिला प्रधान नरेश द्वारका ने दादरी सीएमओ सुदर्शन पंवार को सौंपे।  नैना सिंह चौटाला द्वारा भिजवाए गए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर में से दो को बाढड़ा और एक को बौंद कलां सीएचसी में स्थापित किया जाएगा।  अन्य दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर को स्वास्थ्य विभाग जरूरत अनुसार प्रयोग करेगा। जजपा अध्यक्ष नरेश द्वारका ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कठिन समय में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौपाला विधायक नैना सिंह चौटाला लगातार दादरी जिले की स्थिति पर नजर बनाएं हुए है। जिला प्रशासन की हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस महामारी से बचाव के सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं जा रहें है। उन्होंने बताया कि नैना सिंह चौटाला के दिशा निर्देश पर ही जजपा कार्यकर्ताओं लोंगो की सेवा और सहायता में लगातार लगें हुए है। पार्टी संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाँवो में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। रोगियों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर भी लगवाए। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका बाढड़ा विधायक के निजी सचिव सूरज बेनिवाल ने बताया कि विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से आज बाढड़ा हस्पताल में कोरोना महामारी से बचाव के सभी संसाधन उपलब्ध हो पाएं हैं। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला, हलकाध्यक्ष राजेश फौगाट, राजेश सांगवान झोझू, युवा अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, ऋषिपाल उमरवासकैलाश पालड़ी, मा. प्रवीण किट्टी, संजीव चरखी, राजेन्द्र हुई, संदीप धारणी, भुपेंद्र बौंद, भुपेंद्र सनवाल, डाॅ. सुरेन्द्र डाला, रमेश लांबा, राजेन्द्र यादव, विनोद मोड़ी, सत्येन्द्र परमार इत्यादी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *