शक्ति वाहिनी ने पुलिस थानों में किया पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

शक्ति वाहिनी रेवाड़ी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम दलाल के दिशा निर्देशन में कसौला व बावल पुलिस थाने में पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शक्ति वाहिनी दिल्ली से स्टेट कार्डिनेटर अरूण शर्मा ने बच्चों के मामलों में धरातल पर आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए उनके समाधान और सुझाव पर अपना व्याख्यान दिया।

शक्ति वाहिनी परामर्शदाता प्रियंका यादव ने कहा कि बच्चें हमारे समाज का सबसे संवेदनशील वर्ग है जिन्हें देखभाल और संरक्षण की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही बिना विलंब किए बच्चें को न्याय दिलाने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए।बच्चों के देखभाल व संरक्षण के लिए जिला बाल कल्याण समिति व बाल संरक्षण इकाई कार्यरत हैं।शक्ति वाहिनी भी बच्चे को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है।शक्ति वाहिनी द्वारा यह कार्यशाला रेवाड़ी के सभी अलग-2 पुलिस थाने में कराई जा रही है।जिसका उद्देश्य बच्चें पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को पोक्सो की प्रक्रिया व पीड़िता के साथ किए जाने वाले संवेदनशील व्यवहार के बारे में जागरूक करना तथा घरातल पर आने वाली समस्याओं व समाधान पर चर्चा करना है। इस कार्यशाला में एसएचओ.कसौला मनोज कुमार व एसएचओ .बावल विद्यासागर ने भी अपने अनुभव सांझा किए।पुलिस के सभी अनुसंधान अधिकारी व सदस्य तथा शक्ति वाहिनी से विजय लक्ष्मी व तुषार शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *