शहर के श्रीकृष्ण भवन से निकल रही आवाज अब घर घर पर पहुंचेगी

मैट्रो अब नहीं तो कभी नहीं मिशन के साथ चला रेवाड़ी, कमेटी का गठन

31 मार्च को श्रीकृष्ण भवन में दोपहर 3 बजे होगी मीटिंग


  • सदस्यों से अपील इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर उन्हें मीटिंग में आने का आहवान करें

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

हमें मैट्रो रेवाड़ी-बावल तक चाहिए।  स्वयं जागे, सभी को जगाए, आओ सब मिलकर प्रयास करे, इसी जन भावना के भागीदार बने। इसी दृढ़ संकल्प के साथ जिले के जागरूक नागरिक,  सामाजिक, राजनीतिक और गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को मिलाकर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें उन सभी सदस्यों को शामिल किया गया है जो स्वयं जागृत होकर अपने स्तर पर दूसरो को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं। इस कमेटी की अगली मीटिंग 31 मार्च रविवार को अंबेडरकर चौक स्थित श्रीकृष्ण भवन में दोपहर 3 बजे होगी। मीटिंग में पिछले दिनों मैट्रो को लेकर किए गए प्रयासों को सांझा किया जाएगा। साथ ही अभियान को अब जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सभी की सहमति से आगे की रणनीति तय की जाएगी। सभी से तय समय पर ही पहुंचने की अपील है। इस कमेटी में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है। उसमें यादव कल्याण सभा रेवाड़ी के प्रधान रामबीर यादव, अमनगनी सोसायटी के एमडी त्रिलोकचंद शर्मा, लघु उद्योग भारती रेवाड़ी के जिला संयोजक संजय डाटा, उद्योगपति रिपुमदन गुप्ता, सामाजिक शख्सियत अजय मित्तल, हरियाणा प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जवाहरलाल, जीयो गीता रेवाड़ी के संयोजक नवीन अरोड़ा,  केएलपी कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन अमित गुप्ता, सामाजिक शख्सियत एमपी गोयल, एडवोकेट कमल निम्बल, ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज जिला संयोजक आर्ट आफ लिविंग, आरसीसीआई रेवाड़ी के अध्यक्ष विजय शर्मा, महासचिव कृष्ण यादव,  पूर्व प्रधान आरसीसीआई आरसी शर्मा, अनुराधा यादव,  युवा सामाजिक शख्सियत अभिषेक झाम, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान महाबीर यादव,  स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव, घुव्र शर्मा, लोकेश यादव, प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता सचदेवा, प्रशांत यादव, पवन बंसल, नीरज गुप्ता, सामाजिक शख्सियत हरीश मलिक, बीएल यादव,  नांगलतेजू पैक्स के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान सर्वसुख यादव, सेक्टर तीन आरडब्ल्यूए प्रधान यशपाल यादव, गुरुकुलम एवं सोमाणी विद्या पीठ शिक्षा समिति के चेयरमैन अमर सोमाणी, आरसीसीआई के कार्यकारी सदस्य बलजीत यादव, प्रो. सतीश कुमार यादव, प्रवक्ता यादव कल्याण सभा, नगर पार्षद प्रवीण चौधरी, नगर पार्षद रोहताश वाल्मिकी,  कर्मचारी नेता कमल यादव, मनोज अन्ना, सरपंच धर्मेंद्र ड्योढई, पंजाबी सभा रेवाड़ी के प्रधान प्रेमनाथ गैरा, सामाजिक शख्सियत नरेश कुमार, रिटायर अधिकारी रामौतार एकलव्य, प्रसिद्ध रंगकर्मी विजय भाटोटिया, पवन कुमार,  एलयूबी नितिन गुप्ता, मैटल मार्केट एसोसिएट मेंबर, प्लेटिनम विला आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीडी अग्रवाल, सुनील ग्रोवर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, अनिल आहुजा सद्स्य व्यापारी कल्याण बोर्ड रेवाड़ी, नितिन गुप्ता, युवा नेता अजय कांटीवाल, विनोद अरोड़ा, केशव चौधरी सामाजिक शख्सियत, नीरज गुप्ता, नरेश कुमार, राजकुमार यादव विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री, रतनेश बंसल, एडवोकेट नितेश अग्रवाल,  सामाजिक सदभावना के अध्यक्ष डॉ. कंवर सिंह यादव, महावर वैश्य समाज के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, ईडन गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष कंवर सैनी,  गोकुलधाम विकास समिति शक्तिनगर, गली नंबर 10, आरडब्ल्यूए के प्रधान रामदत्त यादव, सचिव श्याम लाल यादव, मनोज कोसलिया, एसपी यादव, समाजसेविका रेखा दहिया, प्रताप यादव, रमेश कुमार, विष्णु कुमार शर्मा, राजेशदत्त शर्मा, लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष रतीराम, स्वराज इंडिया से लक्ष्मण जांगिड, संजय शर्मा, समाजसेवी सुखबीर खटाना, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना,  संतोष यादव कमांडो, रमेश वशिष्ठ प्रवक्ता ब्राह्मण सभा रेवाड़ी, दिनेश वशिष्ठ ब्राह्मण सभा रेवाड़ी, आरबीआर शिक्षण संस्था बासदूदा की चेयरपर्सन मुकेश यादव, सक्षम टेलीकॉम कम्युनिकेशन के  एमडी धर्मेद्र यादव, लक्ष्मण सिंह जांगिड,  स्वराज अभियान, राजेश दत्त शर्मा काठमंडी, नरेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल, झम्मन सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओपी यादव, डॉ. चित्रकुमार संभरवाल, समाजसेवी दारा सिंह, दीपक ठाकुर, आदित्य डाटा, प्रदीप गोयल, महेश शर्मा, काठमंडी व्यापार संगठन रेवाड़ी के प्रधान राजेश दत्त शर्मा, उपप्रधान अश्वनी यादव, सचिव विकास गुप्ता, संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंहल, कौषाध्यक्ष राजकुमार सैनी, लायंस क्लब रेवाड़ी प्रधान संदीप गोयल, सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंहल, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा रेवाड़ी, पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी, जीवली बाजार संगठन रेवाड़ी, वनवासी कल्याण आश्रम से अनिल गंजू, चानन सिंह, गोकल बाजार सेंटर एसोसिएशन के प्रधान पवन बंसल, संरक्षक सुभाष गोयल, उपप्रधान ललित भालिया, सचिव दिनेश भालिया, सह सचिव नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश सहगल, प्रेस सचिव कुलदीप पारसीजा, व्यापारी कल्याण बोर्ड रेवाड़ी के चेयरमैन बंसत अग्रवाल, कैमिस्ट एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रधान अनिलदत्त शर्मा, अमित सांघी एमडी एलीट केआईए, दीवान व्हीलर्स महेंद्रा रेवाड़ी, मैटल मार्केट एसोसिएट मेंबर, लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष रतीराम, स्वराज इंडिया से लक्ष्मण जांगिड, आप से संजय शर्मा विशेष तौर से शामिल है। मीटिंग में आने वाले नए सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।