शहीद दीपक यादव के नाम पर रखा जाए गांव के स्कूल का नाम- बिट्टू नया गांव

विधानसभा कोसली के गांव जूद्दी में शहीद दीपक यादव की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिट्टू नया गांव का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव वालों ने मुख्य अतिथि बिट्टू नया गांव को पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बिट्टू नया गांव ने शहीद दीपक यादव के सुपुत्र रेहान यादव से रिबन कटवाकर करवाया।इस मौके पर बिट्टू नया गांव ने कहा कि खेलों से न केवल शरीर का विकास होता बल्कि समाज में आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। प्रशासन से अनुरोध करते हुए बिट्टू नया गांव ने कहा कि गांव के स्कूल का नाम शाहिद दीपक के नाम पर रखा जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी और बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा मिल सके। आपको बता दें कि गांव जूद्दी में शहीद दीपक यादव की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम आने वाली टीम को 21 हजार का इनाम दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिट्टू नया गांव ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर गांव जूद्दी के राजेन्द्र सरपंच, रामावतार शास्त्री, रामफल यादव, ओम प्रकाश मास्टर, राजपाल यादव, धर्मवीर, हरिओम, संजू, पिंटू, ओमबीर, सनी, योगेश, सोनू भंडगी, मनीष कुहराड समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *